Thursday, May 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़बस व ट्रक में टक्कर, 12 यात्रियों को आई चोट, 28 लोगों...

बस व ट्रक में टक्कर, 12 यात्रियों को आई चोट, 28 लोगों से भरी गाड़ी पलटी, कैप्सूल वाहन ने मारुति वैन को मारी टक्कर, बेटे की मौत, पिता घायल

सक्ती : सक्ती जिले के अमलीडीह और भेड़ीकोना के बीच पुल के ऊपर कैप्सूल वाहन ने ओमनी वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ओमनी वैन में पिता-पुत्र सवार थे. जो कि रामनवमी मेले में जूस बेचकर घर जा रहे थे. हादसे में बेटे की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. मृतक युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की लेकर पुल के ऊपर शव को रखकर चक्का जाम किया. मौके पर पुलिस बल पहुंचा और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया.
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम लालीमाटी का रहने वाला सुरेश कुमार खुटे अपने पुत्र रुपेंद्र खूटे के साथ ओमनी वैन में बैठकर डभरा में चल रहे रामनवमी मेले में जूस बेचने आया हुआ था. जिसके बाद वह बुधवार की रात अपने बेटे रुपेंद्र को लेकर घर जाने किए निकला.
इस दौरान रात करीब 2 बजे पिता-पुत्र दोनो रामनवमी मेला डभरा से वापस आइसक्रीम बेचकर घर आ रहे थे. जनपद पंचायत मालखरौदा के आख़री किनारे में बसे ग्राम पंचायत अमलीडीह और भेड़ी कोना के बीच में बने बुराई नदी पुल के पास पहुंचे थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन के चालक ने ओमनी वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ओमनी वैन के परखच्चे उड़ गए.
वैन के अंदर बैठे पिता-पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां लालिमाटी निवासी रुपेंद्र खूटे को जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया. वहीं, पिता सुरेश कुमार खुटे की हालत नाजुक होने पर बिलासपुर रेफर किया गया. घटना के बाद कैप्सूल वाहन पुल के नीचे नदी में जा गिरा. ड्राइवर का पता नहीं चल सका है.
मौके पर पुल के ऊपर शव को रखकर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम किया. मौके पर मालखरौदा हसौद पुलिस पहुची. और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

28 लोगों से भरी गाड़ी पलटी, पांच चोटिल

दुर्ग : दुर्ग जिले के पाटन के अलमेश्वर में ओवर लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी. इसमें कुल 28 लोग सवार थे. ये सभी लोग ग्राम तर्ररा में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने जा रहे थे. एक छोटा लोडिंग वाहन में बड़ी तादाद में महिलाएं और पुरुष सवार थे. यह हादसा सुबह जमगांव और तर्ररा के बीच मोड़ पर हुआ. सभी मतदाता जागरुकता अभियान में शमिल होने जा रहे थे. तर्रा। इस हादसे में 5 लोगो को गंभीर चोट आई है. इस हादसे के बाद अम्लेश्वर पुलिस ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा. जहां घायलों का प्रारंभिक इलाज किया गया. फिलहाल यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी में अम्लेश्वर पुलिस जुट गई है.

बस व ट्रक में टक्कर, एक दर्जन यात्रियों को आई चोट, राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित

अंबिकापुर : अंबिकापुर-रामानुजंगज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलरामपुर के खतरनाक अंवराझरिया मोड़ पर बुधवार की रात बस और ट्रक में टक्कर हो गई. दुर्घटना में एक दर्जन यात्री और ट्रक चालक घायल हो गए. राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. घायलों का उपचार जिला अस्पताल बलरामपुर में किया गया. ट्रक चालक को गंभीर चोट आई है. उसे अंबिकापुर रिफर किया गया. दुर्घटना में ट्रक चालक ट्रक के क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गया था. उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वा से यात्रियों को लेकर बस रायपुर के लिए रवाना हुई थी. बलरामपुर व रामानुजंगज के बीच अंवराझरिया मोड़ पर अंबिकापुर की तरफ से क्लींकर लेकर जा रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में बस के केबिन के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर सीधी नहीं हुई. ट्रक के सामने का हिस्सा बस के बीच में लगा. इस कारण यात्रियों को चोटें आई. ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो जाने से ट्रक का चालक स्टेयरिंग में फंस गया. खबर पर बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं ट्रक में फंसे चालक को निकालने के लिए मेहनत करनी पड़ी. किसी तरह केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया. चालक को बलरामपुर जिला अस्पताल से अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है.

बस यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. अंवराझरिया में दुर्घटना के बाद आवागमन बाधित हो गया. अंतरराज्यीय बसें भी जाम में फंसी रहीं. देर रात पुलिस ने एकांगी मार्ग खोला. यात्री बसें और चारपहिया वाहन ही पार किए गए. भारी वहनों की दोनों ओर सुबह से ही लाइन लग गई. इनमें क्लींकर एवं बाक्साइट परिवहन करने वाली ट्रकों की लंबी कतार लग गई. पुलिस गुरुवार सुबह से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग व्यवस्थित करने में जुटी. अंवराझरिया मोड़ ब्लैक स्पॉट के रुप में चिन्हित है. खतरनाक मोड़ के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. एनएच के नवनिर्माण में यहां फ्लाइओव्हर बनाना प्रस्तावित है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!