Tuesday, May 14, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपमहतारी वंदन योजना का लाभ नहीं, भाजपा सरकार की ‘मोदी की गारंटी’...

महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं, भाजपा सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ खोखला दावा साबित हो रहा – इकरामुद्दीन सोलंकी

राजनांदगांव : जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री इकरामुद्दीन सोलंकी ने भाजपा सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ को खोखला दावा बताया है. उन्‍होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जुमलेबाजी कर छत्‍तीसगढि़या जनता को ठगा गया है. उन्‍होंने कहा कि महतारी वंदन योजना, किसानों को 31 सौ रुपए धान का मूल्‍य अब तक नहीं मिल सका है. यही नहीं महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए देने के दावों से मुकरने सरकार तरह तरह की जुगत लगा रही है. जो कि सरासर वादा खिलाफी है.
महामंत्री इकरामुद्दीन सोलंकी ने कहा कि चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा ने छत्‍तीसगढ़ की सभी महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपए देने का वादा किया था. केंद्रीय मंत्रियों ने सभाओं में इस वायदे को बार-बार दोहराया था. सरकार बनने के दो महिने बाद तक इस योजना का कोई लाभ भाजपा हितग्राहियों को नहीं दे सकी है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
यही नहीं अब महतारी वंदन योजना को लागू किए जाने पर इसमें हितग्राहियों के लिए मापदंड निर्धारित कर दिए गए हैं. जिससे प्रदेश की लाखों महिलाएं इससे वंचित हो जाएंगी. और तो और इस योजना से जुड़ने के लिए दस्‍तावेजी प्रक्रिया को जटिल बनाकर महिलाओं को इस योजना से दूर किए जाने और उन्‍हें परेशान किए जाने का षड़यंत्र किया जा रहा है.
मोदी की गारंटी को लेकर इकरामुद्दीन सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के किसान भी अब तक 31 सौ रुपए के मान से प्रति क्विंटल धान के भुगतान की राह ताक रहे हैं. भाजपा ने भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनते ही किसानों को एक मुश्‍त राशि का भुगतान किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही नहीं पूर्ववर्ती सरकार की धान की राशि की चौथी किस्‍त भी भाजपा ने रोक दी है. जिससे किसान दु:खी हैं और इससे उन्‍हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली से रिमोट से ऑपरेट हो रही प्रदेश की भाजपा सरकार अपने शुरुआती कार्यकाल में ही लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई है. योजनाओं का बंटाधार किए जाने से भी उनके मंसूबे साफ हो चुके हैं. सीएम विष्‍णुदेव साय प्रदेश के ऐसे पहले मुख्‍यमंत्री साबित हो रहे हैं जो खुद कोई फैसला नहीं ले रहे हैं. ये बेहद दु:खद है कि छत्‍तीसगढ़ को ऐसा नेतृत्‍व मिला है जो कि कठपुतली की तरह है. इससे प्रदेश के हितों से समझौता होने की आशंका को बल मिला है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!