Monday, May 13, 2024
Homeक्राइमचर्चित बदनाम हेवंस पार्क होटल के बार में देर रात फिर मचा...

चर्चित बदनाम हेवंस पार्क होटल के बार में देर रात फिर मचा हाहाकार, चापड़ लेकर लोगों को डराते धमकाते Video वायरल, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का चर्चित बदनाम हेवंस पार्क होटल एक बार फिर वायरल वीडियो के बाद चर्चा में है. आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में देर रात खुले बार में चापड़ लेकर लोगों को डराते धमकाते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
देर रात तक बार खुले रहने और विवादो की शिकायत कई बार होने के बाद भी बार का लाइसेंस रद्द नहीं होने से बार में किसी बड़ी अनहोनी को आशंका बनी हुई है. लेकिन तमाम विवादो के बाद भी बार संचालक के ऊपर कड़ी कार्यवाही नही होने से आसपास के लोगो में बेहद नाराजगी है. आबकारी विभाग शिकायत के बाद मामूली जुर्माना लगाकर बार संचालक के खिलाफ खानापूर्ति की कार्यवाही करता नजर आ रहा है.
बिलासपुर का हेवेंस पार्क होटल आए दिनों किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों और चर्चाओं में बना रहता है. एक बार फिर हेवेंस पार्क होटल के बार का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बीती रात बार में एक व्यक्ती द्वारा धारदार चापड़ लेकर लोगों और स्टॉफ को महिलाओं और युवतियों के सामने डराया धमकाया जा रहा था. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार लेकर बार कर्मचारियों को डरा धमका रहा है.
इस मामले में पुलिस ने खरसिया निवासी हरी ओम अग्रवाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. वहीं देर रात तक बार संचालित करने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बार संचालक पर कार्रवाई की है.
बता दे कि इससे पहले भी हेवेंस पार्क में लगातार विवाद के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा बार का लाइसेंस सस्पेंड करने पत्रचार किया गया था. जो अभी विचारणीय है. जिसके चलते बार के खिलाफ लगातार शिकायते आ रही हैं. हालाकि चापड़ लहराने के पीछे युवक की असली मंशा क्या थी और उसका किस बात पर किसके साथ विवाद हुआ था इसका पता नही चल पाया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!