Thursday, May 16, 2024
Homeक्राइम110 नग LPG Cylinder ले गए चोर, पुलिस ने एलपीजी सिलेंडर चोरी...

110 नग LPG Cylinder ले गए चोर, पुलिस ने एलपीजी सिलेंडर चोरी मामले में ओड़िशा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायगढ़ : कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम तारापुर गैस गोदाम से चोरी एलजी सिलेंडर की चोरी मामले में तीन आरोपियों का ग्राम न्यायालय आंताबिरा (ओड़िसा) से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है.आरोपी चार पहिया अशोक लीलैंड वाहन में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 17 जनवरी 2024 को थाना कोतरारोड़ में एचपी गैस गोदाम के संचालक यशवंत राज सिंह द्वारा थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर 10 से 16 जनवरी के बीच उनके ग्राम तारापुर गैस गोदाम से 110 नग एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत 3,51,320 रूपये का अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था.
थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के खिलाफ नकबजनी का जुर्म कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी. इसी दरमियान कोतरारोड़ पुलिस को उक्त चोरी में संबलपुर ओड़िसा के आशीष सिंह, डेनियल मुंडा केरकेट्टा, देवशीष सेनापति द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी मिली. आरोपियों को 15 जनवरी को थाना आंताबिरा जिला बरगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के जुर्म में गिरफ्तार कर जिला जेल बरगढ़ दाखिल किया गया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
कोतरारोड़ पुलिस को जानकारी मिलने पर ग्राम न्यायालय आंताबिरा में प्रतिवेदन पेश कर आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर रायगढ़ लाया गया जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की गई. शातिर आरोपी 1. आशीष सिंह पिता शरद सिंह उम्र 24 साल निवासी बराईपाली थाना औरापाली जिला संबलपुर उड़ीसा, 2. डेनियल मुंडा केरकेट्टा पिता सुनाउ मुंडा 27 साल निवासी माझीपाली थाना सासोन जिला संबलपुर और  3. देवशीष सेनापति पिता कैलाश सेनापति उम्र 26 साल निवासी ग्राम सोनापाली थाना धनुपाली के खिलाफ 19 चोरी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होने की जानकारी मिली है. ये चार पहिया अशोक लीलैंड वाहन में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गए थे.
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक करुणेश राय और हमराह स्टाफ की आरोपियों की पतासाजी में अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!