Tuesday, May 21, 2024
Homeदेशआज से रेलवे में होगा ये बदलाव, आएगी नई तकनीक, ट्रेन के...

आज से रेलवे में होगा ये बदलाव, आएगी नई तकनीक, ट्रेन के मुसाफिरों को मिलेगी नई सुविधा, अब आपके साथ नहीं होगा फ्रॉड

भारतीय रेलवे देश के बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. हर रोज ट्रेन से लाखों लोग सफर करते हैं। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की जरुरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए नियम लागू करती है. हाल ही में रेलवे विभाग ने कुछ नियमों में बदलाव किया है जो कि आज से प्रभावी हो जाएगा.
ये नया बदलाव पेमेंट से जुड़ा है. 1 April से Rail यात्री Online पेमेंट को बढ़ावा देते हुए क्यू आर कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है.
QR Code scan कर हो सकेंगे अब ये काम
1. Ticket Counter पर कर सकेंगे Online पेमेंट
यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट लेने के दौरान QR Code Scan करने का Option मिलेगा. यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, Google Pay और Phone Pay जैसे यूपीआई ऐप्स के साथ पेमेंट कर सकेगा.
2. पार्किंग और फूड Counter पर भी हो सकेगी Online पेमेंट
टिकट काउंटर के साथ यात्रियों के लिए पार्किंग और फूड काउंटर्स पर भी क्यू आर कोड की सुविधा जारी की जाएगी. यात्री QR Code Scan कर Online पेमेंट कर सकेंगे.
हालांकि, यह सुविधा कई स्टेशनों पर पहले से ही मौजूद है.
3. अब जुर्माने की रकम भी Online जमा करना होगा आसान
अकसर देखा जाता है कि कई लोग Rail में बिना टिकट के सफर करते है. अब ट्रेन में बिना टिकट के सफर वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जुर्माने की रकम भी अब फौरन Online जमा की जा सकेगी. Railway स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन की सुविधा रहेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!