Thursday, May 16, 2024
Homeअजब-गजबशादी समारोह में ड्राई आइस खाने से साढ़े तीन साल के बच्चे...

शादी समारोह में ड्राई आइस खाने से साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत, परिवार में पसरा मातम, परिजन कर रहे कार्यवाही की मांग

राजनांदगांव : शहर के नजदीक चमारराय टोला गांव में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान साढे़ तीन साल के बच्चे द्वारा ड्राई आईस खाने से उसकी मौत होने का मामला सामने आया है. उक्त बालक ने खेलते-खेलते इस जहरीले पदार्थ को खा लिया था. इसके कुछ देर बाद घर पहुंचने पर उसकी मौत हो गई. इस मामले की खबर पुलिस को मिलने पर पुलिस ने अपनी जांच कार्रवाई शुरु कर दी है.
राजनंदगांव शहर के नजदीक लाल बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमारराय टोलागांव में शनिवार रात एक विवाह समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में गांव का ही एक बालक अपनी मां के साथ पहुंचा हुआ था. इस दौरान वह खेलते-खेलते ड्राई आइस को खा गया. वहीं कुछ देर बाद घर पहुंचने पर उसकी मौत हो गई. बच्चों के परिजनों ने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
विवाह समारोह में ड्राई आइस का उपयोग मटको से धुआं निकलने के लिए किया जाता है. इस ड्राई आइस को लापरवाही पूर्वक छोड़ दिया गया था. जिले करीब साढे़ तीन साल का खुशांश पिता खेमन लाल साहू ने खा लिया. इस ड्राई आइस में केमिकल होने की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मामले की जानकारी लालबाग पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने अपनी जांच कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

ड्राइ आइस का उपयोग दूल्हा-दूल्हन की स्टेज में इंट्री के वक़्त फॉग बनाने के लिए किया जाता है. इसे गर्म पानी में डालने पर फॉग निकलता है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को आकर्षक बनाने के लिए इस तरह फॉग बनाया जाता है. यह ड्राई आइस पूरी तरह नहीं घुल पाया और इसे वहीं फेंक दिया गया. जिसे खेलते-खेलते मासूम बच्चे खा बैठा. जिससे इस हादसे में खुशांक की मौत हो गई.

बच्चे के चाचा माखन साहू ने बताया कि इस हादसे में जिनके यहां शादी थी और उसमें इवेंट मैनेजर या फिर जिसे फॉग बनाने की जिमेदारी थी. उसकी लापरवाही है. इस तरह घटना होने के बाद भी जिनके यहां शादी थी. वे बच्चे को रात में देखने तक नहीं पहुंचे. इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए. इसलिए इन पर सत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. परिजनों की शिकायत बाद इस मामले की शिकायत थाने में कर दी गई है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन बच्चे का शव शादी वाले घर ले गए. समझाइश के बाद वे शांत हुए और बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजन व इवेंट मैनेजर सहित जिनके घर शादी थी, उनसे बयान लिया जाएगा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!