Saturday, April 27, 2024
Homeआयोजनकल 28 दिसंबर को कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस, नागपुर में होगी...

कल 28 दिसंबर को कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस, नागपुर में होगी कांग्रेस की विशाल रैली, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का करेगी शंखनाद

रायपुर : 28 दिसंबर को कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस के मौके पर नागपुर में होगी कांग्रेस की विशाल रैली “है तैयार हम” और राष्ट्रीय स्तर की इस रैली में देशभर के राष्ट्रीय नेतागण, पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण लाखो की संख्या में इस रैली में शामिल होंगे. इसमें छत्तीसगढ़ से भी बड़ी तादाद में कांग्रेसी शामिल होंगे.

28 दिसंबर को नागपुर में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर आयोजित होनी वाली महारैली ‘हैं तैयार हम’ के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समिति का गठन किया है. समिति में पूर्व मंत्री शिव डहरिया और मो. अकबर को समन्वयक बनाया गया है.

समिति में अन्य सात सदस्य शामिल हैं. इनमें कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू, उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा, उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, महामंत्री सुबोध हरितवाल, विधायक देवेंद्र यादव और नवाज खान को सदस्य बनाया गया है. नागपुर में हो रही इस रैली के जरिए लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस के 139वां स्थापना दिवस पर नागपुर मे होेने वाले विशाल रैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस भवन गांधी मैदान मे बैठक रखी गई. बैठक मे रायपुर शहर विधानसभा प्रभारी महेंद्र गंगोत्री शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष पार्षद व जिले के पदाधिकारी शामिल हुए. रायपुर शहर विधानसभा प्रभारी महेंद्र गंगोत्री ने रैली को कामयाब बनाने रायपुर शहर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को बड़ी तादाद में पहुचने और रैली को कामयाब बनाने के लिए आह्वान किया. शहर अध्यक्ष द्वारा सभी ब्लॉक अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने अपने ब्लॉको से बड़ी संख्या मे नागपुर रैली मे पहुंचे.

इस बैठक मे अशोकराज आहूजा, मदल तालेड़ा, अशोक शिवहरे, मोहम्मद मजीद, फहीम कामरान अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगडी सहदेव व्यवहार नवीन चंद्राकर सुमीत दास देव कुमार साहू अशोक ठाकुर सचिन शर्मा दीपा बग्गा अरूण जंघेल माधव साहू दिप्तेश चटर्जी ममता राय गंगा यादव आशा चौहान पदमा कहार शब्बीर खान पिंकी बाघ पूनम यादव हर्षित जायसवाल, निसार चांगल, बाकर अब्बास, मोहम्मद आसीफ, सैफउल्लाह शाह, प्रवीण चंद्राकर, अनिल रायचुरा, हितेश सोनवानी, राजेश तांडी, अमित कोसरिया, मोहसिन खान, शिव वर्मा, कमलेश नथवानी, पुष्पराज बैद, मनोज कुमार पटनायक, सुधीर मूर्ति, योगेश दीक्षित, सूरज कुलदीप, डॉ. रामेश्वर सोनवानी, राकेश नाडंगे, वानेद उस्मानी, ब्रम्हा सोनकर, भुनेश्वरी डहरिया, अर्चना सेन गुप्ता, प्रकाश पुजारा. दिलशाद हुसैन. जीतु तांडी. अविनय दुबे. कृष्णा शर्मा. महावीर देवांगन. देवेन्द्र दुर्गा. भीम यादव. डेमेंद्र यदू. रितेश साहू आदि मौजूद थे.

कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर को नागपुर में दोपहर 2 बजे कांग्रेस पार्टी के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज है. राष्ट्रीय स्तर की इस रैली में देश भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता लाखों की संख्या में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ से भी हजारों की संख्या में सभी जिलों से कार्यकर्ता शामिल होंगे. नागपुर की यह रैली देश की राजनीति में परिवर्तन का शंखनाद होगी. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में केंद्र की भाजपा सरकार की विफलता, संवैधानिक संस्थाओं की स्वायता पर हमला के विरोध में यह रैली आम आदमी की आवाज होगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना के समय 1885 से ही जनता के लिये जनता की आवाज बन कर संघर्ष करती रही है. देश के आजादी के लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने लड़ा देश की आजादी के बाद भारत के नवनिर्माण में भी कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान है. कांग्रेस जनसमस्याओं को लेकर मुखर है हम जनता की आवाज बने रहेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बदलाव को लेकर “है तैयार हम”.
छत्तीसगढ़ में पार्टी की सरकार जाने और कांग्रेस की हार के कारणों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि दर असल भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी करवा कर अधिकांश विधानसभा क्षेत्र में अपनी जीत दर्ज की है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण साव को जिन विधानसभा क्षेत्र में जितने वोट मिले थे लगभग इतने ही वोट या थोड़ा बहुत कम ज्यादा इस विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियो को मिले हैं.
यह अजीब स्थिति है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता भूपेश बघेल सरकार से और उनके कार्यों से खुश होकर कांग्रेस को वोट दिए हैं. वहीं शहरी इलाके के कई विधानसभा क्षेत्र के ऐसे बूथ जहां पर ग्रामीण मतदाता रहते हैं वह अचानक मोदी की गारंटी पर भरोसा जता देते हैं. यह सब कुछ अजीब सा लगता है. जिले के कोटा, बेलतरा, बिलासपुर समेत कई विधानसभा क्षेत्र में ऐसा हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी के लोग यह अच्छी तरह जानते हैं कि किस बूथ में कांग्रेस को सर्वाधिक वोट मिलती है और किस बूथ में भारतीय जनता पार्टी को। उसी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की गई. यह अजीब बात है कि जिन बूथों पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत ,जिला पंचायत, नगर पंचायत , नगर पालिका निगम और नगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस को बहुत मिलता है उन्ही बूथों पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा वोट प्राप्त होते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव मैं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के द्वारा किस तरह की गड़बड़ी की गई है. इसकी बारीकी से विशेषज्ञों के जरिए अध्ययन किया जा रहा है और इन गड़बड़ियों को नागपुर के कांग्रेस के सम्मेलन में विस्तार से रखा जाएगा. लोकसभा चुनाव के पहले सारे विपक्षी दलों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जगह वैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग का मुद्दा पूरे देश भर में जोर पकड़ेगा.
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार तो लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोधी पार्टियों को निश्चित ही आगे आना पड़ेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी को लगभग खत्म कर दिया है और इसी तरह पूरे देश में तमाम विपक्षी पार्टियों को खत्म करने भाजपा की योजना है. लोकसभा और राज्यसभा से 146 सांसदों को निलंबित किया जाना इसकी शुरुआत है. जिसका कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों ने पुरजोर विरोध किया है. केंद्र सरकार की तानाशाही रवैए को लेकर देश की जनता भी अब सब कुछ समझने लगी है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

Most Popular

error: Content is protected !!