Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यदर्दनाक हादसा, केमिकल फैक्ट्री का फटा बॉयलर, 100 से ज्यादा झुलसे कर्मचारी,...

दर्दनाक हादसा, केमिकल फैक्ट्री का फटा बॉयलर, 100 से ज्यादा झुलसे कर्मचारी, 30 की हालत नाजुक, हादसे के समय 250 से 300 स्टाफ था मौजूद

रेवाड़ी : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रेवाड़ी में शाम को एक कंपनी में बॉयलर फट गया. जिसकी चपेट में आने से 100 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए. इनमें करीब 30 कर्मचारियों को नाजुक हालत में रेवाड़ी शहर के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है. ये हादसा धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में हुआ है.  हादसे में दर्जनों कर्मचारियों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे रोजाना की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे. अचानक जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया. 100 से ज्यादा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. खबर के बाद कई एंबुलेंस की गाड़ी फैक्ट्री में पहुंची. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. एक-एक कर झुलसे कर्मचारियों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पीएमओ समेत पूरा स्टाफ रेवाड़ी ट्रामा सेंटर पहुंच गया. श्रमिकों की नाजुक हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कंपनी में करीब 250 से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे. आग से झुलसे लोगों की तादाद अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है. हालांकि 40 लोगों के झुलसे जाने की प्रशासन ने पुष्टि की है.

कंपनी टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बनाती है. प्लांट में अचानक ब्लास्ट हुआ. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कंपनी में प्रेशर की वजह से पाइप फट गया. घायलों में ज्यादातर लोग स्थानीय हैं और कुछ लोग दूसरे राज्यों के भी हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!