Monday, May 13, 2024
Homeक्राइमसुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने दो चोर चढ़े...

सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर : एक महीना पहले सिरगिट्टी क्षेत्र के एक सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर जप्त कर लिया गया.

सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सूचना मिली कि 2 व्यक्ति नगपुरा चौक मे चोरी का सोना चांदी और मशीन घड़ी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे हैं. जिस पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम भेजकर नगपुरा चौक मे घेराबंदी किया गया. जहाॅ 2 व्यक्ति मिले जिसे नाम पूछने पर अपना-अपना नाम गोपाल धुरी पिता सुंदर धुरी उम्र 28 वर्ष निवासी परसु किराना स्टोर के पास बन्नाकडीह सिरगिट्टी व कन्हैया उर्फ बिल्लू दिवाकर पिता उमेन्द्र लहरे उम्र 30 साल निवासी रोहदी रोहदा अम्बेडकर चौक थाना सारागांव जिला जांजगीर चाम्पा का होना बताये। दोनो संदेहियो से कडाई से पूछताछ करने पर 1 माह पूर्व बन्नाक चौक अमृत राव के सूने मकान मे चोरी करना तथा चोरी के सोने चांदी के जेवरात को साकिब उर्फ केपी दिल्ली वाले के पास बेचकर रकम को बांटकर खर्च करना बताये। प्रकरण के आरोपियों से चोरी हुये चांदी का बिछिया, करधन व सिलाई मशीन कीमती जुमला 41000 रूपये मिलने पर जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।इस मामले में आरोपी 1. गोपाल धुरी पिता सुंदर धुरी उम्र 28 साल निवासी परसु किराना स्टोर के पास बन्नाकडीह थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!