Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश, स्कुल युनिफोर्म और पुस्तक...

आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश, स्कुल युनिफोर्म और पुस्तक किसी विशेष दुकान से लेने पालकों को नहीं करें मजबूर -कलेक्टर

बिलासपुर : आरटीई के तहत जिले के निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश के लिए इच्छुक पात्र विद्यार्थी 15 अप्रैल तक आरटीई पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरु हो चुकी है. जिले के 551 निजी विद्यालयों के कुल 4530 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. सभी आवेदकों को अपना आवेदन फार्म आरटीई पोर्टल में भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज के साथ संबंधित विद्यालय के नोडल अधिकारी (प्राचार्य) के पास 15 अप्रैल तक अनिवार्य रुप से जमा करना होगा.
आरटीई के तहत प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता, अभिभावक का पता और पहचान पत्र, बीपीएल सर्वे सूची में नाम, जाति प्रमाण पत्र, सरकारी अस्पताल से 40 प्रतिशत मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र, सीडब्ल्यूसी प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होने जरुरी है. आवेदन करते समय सही फोन नम्बर और अपना फोन नम्बर ही भरे. एक ही आवेदन भरें, त्रुटि होने पर सुधार करें. आवेदन क्रमांक प्राप्त नहीं होने पर RTE.cg.nic.in पोर्टल से स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन के आरटीई आवेदन क्रमांक प्राप्त कर सकते है. प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जारी समय सारणी के अनुसार प्रथम चरण में छात्र पंजीयन 15 अप्रैल तक, नोडल अधिकारियों के द्वारा दस्तावेजों की जांच 18 अप्रैल से 17 मई, लॉटरी और आबंटन 20 मई से 30 मई और स्कूल दाखिला प्रक्रिया 1 जून से 30 जून 2024 तक है। इसी प्रकार दूसरे चरण में नवीन स्कूल पंजीयन एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 15 जून से 30 जून, छात्र पंजीयन 1 जुलाई से 8 जुलाई, नोडल अधिकारियों के द्वारा दस्तावेजों की जांच 9 जुलाई से 15 जुलाई, लॉटरी एवं आबंटन 17 जुलाई से 20 जुलाई, स्कूल दाखिला प्रक्रिया 22 जुलाई से 31 जुलाई एवं वर्ष 2023-24 हेतु ऑनलाईन दावा प्रक्रिया 1 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण ने आरटीई के तहत जिले के अशासकीय विद्यालयों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल, डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूलों के प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक प्रार्थना भवन में ली. उन्होंने साफ़ निर्देश दिए कि पालकों को स्कूल गणवेश और पाठयपुस्तक किसी दुकान विशेष से लेने के लिए कोई भी संस्थान मजबूर नहीं करेगा. कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले स्कूल भवन मरम्मत के कार्य जो पहले से शुरु हो चुके हैं. वे हर हाल में पूरा कर लिया जाए.
बैठक में बताया गया कि आरटीई के तहत वर्ष 2024-25 में 551 अशासकीय विद्यालयों में करीब 4 हजार 535 सीटों पर प्रवेेश लिया जाना है. छात्रों द्वारा 15 अप्रैल तक ऑनलाईन आवेदन किया जाना है. कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारी (प्राचार्य) को निर्देश दिए कि दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर सत्यापन करें. योजना के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए. अपूर्ण भरे गए आवेदन की सूचना अनिवार्य रुप से दें. बच्चों के चयन में किसी तरह की त्रुटि न हो. किसी भी विद्यालय में आरटीई के तहत सीट रिक्त न रहे इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाया जाए. कलेक्टर ने ऑनलाईन लॉटरी के द्वारा चयनित बच्चों तक प्रवेश की सूचना अनिवार्यतः भेजने के निर्देश दिए.

बैठक में इसी तरह जिले में संचालित 34 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश की भी जानकारी दी गई. सेजेस पोर्टल में ऑनलाईन प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि 10 अप्रैल से 5 मई तक निर्धारित की गई है. ज्यादा आवेदन होने की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीटों का आबंटन किया जाएगा. प्रवेश की दूसरी जरुरी कार्यवाही 11 मई से 15 मई 2024 तक पूरी कर ली जाएगी. स्वामी आत्मानंद स्कूल में ऑफलाईन एवं ऑनलाईन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. इसी तरह जिले में संचालित 4 डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों की भी जानकारी दी गई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!