Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़सभापति वंश गोपाल के नेतृत्व में कांग्रेसी पंच समेत 24 लोगों का...

सभापति वंश गोपाल के नेतृत्व में कांग्रेसी पंच समेत 24 लोगों का भाजपा में प्रवेश, विधायक रोहित साहू ने भाजपा गमछा पहनाकर किया स्वागत

गरियाबंद : 26 अप्रैल को दुसरे चरण में महासमुंद लोकसभा में होने वाले चुनाव को लेकर राजिम के लोकप्रिय विधायक रोहित साहू भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जोरदार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. विधायक रोहित साहू ने अपने राजिम विधानसभा गरियाबंद जिले से रूपकुमारी चौधरी को 51 हजार के वोटों से लीड कराने की बात कर रहे हैं. प्रचार के दौरान क्षेत्र में मोदी लहर तो दिखाई दे ही रही है. साथ ही विधायक रोहित साहू से भी लोग प्रभावित हो रहे हैं.
इसी प्रचार के दौरान विधायक रोहित साहू छुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमेठी सहित उसके दोनों आश्रित ग्रामों में चुनाव प्रचार किया. प्रचार के दौरान विधायक रोहित साहू ने ग्रामीणों से कहा कि मोदी की गारंटी पूरी रही है, महिलाओं को 1 हजार प्रतिमाह मिल रहा है, किसानों को 3100 रुपये धान के साथ ही 21 क्विंटल धान खरीदी की गारंटी पूरी की गई है. प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास बनाने का काम फिर से शुरु हो चुका है. आने वाले समय में भूमिहीन लोगों को भी राशि दी जायेगी. इसी दौरान ग्राम पंचायत अमेठी के कांग्रेसी पंच सहित कई ग्रामीणों ने भाजपा प्रवेश किया. जिनका स्वागत विधायक ने गमछा पहनाकर किया.
इसी तरह कांग्रेस सहित अन्य पार्टी से जुड़े 24 लोगो ने नगर पालिका सभापति और पूर्व कोषाध्यक्ष भाजयुमो वंश गोपाल सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया. विधायक रोहित साहू ने सभी भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया और चुनाव में भाजपा के पक्ष में काम करने का संकल्प दिलाया.
जिसमे प्रमुख रुप से पूर्व कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी भावेश सिन्हा, पूर्व पार्षद राजू तिवारी, राजू तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप लांबे, पूर्व कांग्रेस सदस्य कनक राजपुत, रजा हुसैन, शंभु तिवारी, फनीकेश साहू, दीपक, दिपक, तुषार डोंगरे, मोनु रामटेके, मुन्ना यादव, यशवंत निर्मलकर, अशोक शर्मा, युनिकेत सिन्हा, खिलेश यादव, दिनेश्वर पटेल, रोहित चक्रधारी, आयुष तिवारी, अंकित सोनी, डायमंड चक्रधारी, सदानंद निषाद, गोदावरी सिन्हा शामिल हुए.
इस दौरान पूर्व पार्षद राजू तिवारी और भावेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. समुचे विश्व में भारत की सशक्त और मजबुत छबि बनी है. देश में धारा 370 हटना, राम मंदिर का निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े कदम और कई जनकल्याणकारी योजनाओ से प्रभावित हुोकर भाजपा में प्रवेश किया है. यह पार्टी देश और देश के लोगो के विकास के कटिबध्द है.
इस मौके पर सभापति वंश गोपाल सिन्हा ने कहा कि भाजपा छोड़ अन्य सभी पार्टियो से लोगो का मोह भंग होने लगा है. भाजपा के जनहितैषी नीतियो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते लोगो का झुकाव भाजपा के प्रति बढ़ रहा है. यही कारण है कि बड़ी तादाद में लोग अन्य पार्टी को त्यागकर भाजपा से जुड़ रहे हैं. उन्होने भाजपा प्रवेश करने वाले सभी लोगो को स्वागत करते हुए बधाई दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!