Saturday, April 27, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़भूपेश, ताम्रध्वज के साथ वोरा ने मनाई होली, सांसद ज्योत्सना संग झूमे...

भूपेश, ताम्रध्वज के साथ वोरा ने मनाई होली, सांसद ज्योत्सना संग झूमे डॉ. महंत, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने किया जनसंपर्क

दुर्ग : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने होली के पावन अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पहुँचकर गुलाल लगाया और होली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, भिलाई चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे, दुर्ग के पूर्व महापौर आरएन वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

दुर्ग स्थित वोरा निवास में भी होली का पर्व जोर-शोर से मनाया गया. वोरा निवास में महापौर धीरज बाकलीवाल, राजेश शर्मा, संदीप वोरा, दीपक साहू, संजय कोहले, बिजेंद्र भारद्वाज, राजकुमार वर्मा, प्रकाश गीते सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिकगण वोरा को बधाईयां देने पहुंचे. एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर हर्ष और उल्लास से होली का पर्व मनाया गया. पिछले 5 दशकों से वोरा निवास पर हर साल होली का उत्सव इसी तरह मनाया जा रहा है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

होली की बधाई देते कोरबा सांसद ज्योत्सना संग झूमे डॉ. महंत

कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सहज व सरल सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत के पंचवटी मार्ग स्थित निवास में आयोजित होली मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कार्यक्रम में पधारे समर्थक और शुभ चिंतकों को गुलाल का टीका लगाकर बधाई दिया और कार्यक्रम में चल रहे फ़ाग गीत के धुन पर खुद भी झूम कर होली पर्व का आनंद लिया.

होलिका दहन के दिन रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने किया जनसंपर्क

रायपुर : गोलबाजार की तंग गलियों में अपने बीच युवा नेता को देखकर व्यापारियों में खासा उत्साह दिखा. आम घरेलू महिला से लेकर छोटे बच्चों ने भी ना सिर्फ शुभकामनाये दी बल्कि अपने साथ विकास उपाध्याय की सेल्फी लेने को उत्साहित दिखे. कई दुकानदार विकास उपाध्याय को देखकर व्यस्त ग्राहकी के बीच दुकान से निकलकर उन्हें खींचकर अपनी दुकान लेकर गये और उनका सत्कार किया.
विकास उपाध्याय ने बताया कि गोलबाजार सहित रायपुर के हर छोटी गली से उनका बचपन का रिश्ता है. केन्द्र की सरकार की नीतियों से सबसे ज्यादा यही छोटे व्यापारी परेशान हैं. लोगों के उत्साह से उन्हें विश्वास है कि जनता मन से उनको आशीर्वाद देगी. और इस बार रायपुर लोकसभा में परिवर्तन तय है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जेपी नड्डा कांग्रेस से चुनाव लड़े तो भाजपा जेपी नड्डा का छवि धूमिल करने से नहीं चूकेगी?, विपक्षी दल के नेताओं को अपमानित करना और अशब्द कहना इसके अलावा भाजपा नेताओं कुछ आता है क्या

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार को भाजपा की हार का संकेत बताया. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस ज्वाइन कर ले और कांग्रेस उसे लोकसभा का प्रत्याशी बना दे तो जो भाजपा जेपी नड्डा का आज गुणगान कर रही है. वही भाजपा का आईटी सेल जेपी नड्डा को धर्म विरोधी राष्ट्रीय विरोधी और भ्रष्ट बताने में भी नहीं चूकेगी? ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा एक एजेंडा के तहत सोशल मीडिया के जरिए विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करती है और जनता उसमें उलझ जाती है और अपने मूल समस्याओं को भूल जाती है. जनता को भाजपा की इस साजिश को पहचानना होगा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ दुष्प्रचार का कड़ा जवाब देना होगा.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नेताओं की लोकप्रिय है .उनकी सहजता और सरलता के आगे भाजपा के प्रत्याशीयों की छवि कुछ भी नहीं है. इसलिए भाजपा आईटी सेल और उनके अनुषांगिक संगठनों का एक ही काम है. विपक्षी दल के नेताओं को अपमानित करना अशब्द कहना उनकी चरित्र हत्या करना. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है मोदी सरकार के 10 साल पूरा होने के बाद भी भाजपा नेताओं के पास जनता को बताने कोई उपलब्धि नहीं है. भाजपा सिर्फ कांग्रेस को कोसकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार कर चुनाव लड़ना चाहती. जिस तरह से भाजपा और उनके सहयोगियों ने लोकसभा चुनाव 2014 एवं 2019 में जनता को गुमराह करने के लिए जो कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए थे और बड़ा वादा कर सरकार बनाए थे आज 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धि बताने की स्थिति में नहीं है. इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!