ताजा खबर न्यूज डेस्क। Chhattisgarh पुलिस बल में अब खिलाड़ियों को भी तरजीह मिलने जा रही है। Chhattisgarh में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के दिन अब लगता है जल्दी ही बहुरेंगे। Chhattisgarh के डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसके लिए 14 सदस्यीय टीम बनाई है। कमेटी के चेयरमैन खुद डीजीपी ही होंगे। पर सवाल तो ये है कि आखिर Chhattisgarh के खिलाड़ियों को इसका कितना फायदा मिल पाएगा ?

इसे भी पढ़ें:युकां के भाजपा कार्यालय घेरने की मंसूबे अधूरे रह गए, भाजपाइ आईना और गुलाब लेकर करते रहे इंतजार

00 क्या है पूरा मामला
असल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अब Chhattisgarh में आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में इसको लेकर मंथन किया गया। इसके बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसको लेकर एक 14 सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा…. पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर CM शिवराज सिंह पर किया ताबड़तोड़ वार
00 टीम में कौन-कौन से अधिकारी
इस कमेटी के चेयरमैन स्वयं डीजीपी डीएम अवस्थी होंगे। जब कि एडीजी प्रशासन, डीआईजी प्रशासन, संचालक खेल एवं युवा कल्याण और खेल अधिकारी पुलिस मुख्यालय इसके सदस्य होंगे।
इसे भी पढ़ें: सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, आप ने रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
00 कब होगी इसकी घोषणा
इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्दी ही कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। इससे पुलिस बल में काम करने वाले खिलाड़ियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ के तमाम खिलाड़ी जो पुलिस बल में नौकरी करते हैं, उनको फायदा जरूर होगा।
इसे भी पढ़ें: सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, आप ने रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन