Monday, April 29, 2024
Homeअजब-गजबस्कूल में शासन की कौन-कौन सी योजनाए संचालित हो रही है तो...

स्कूल में शासन की कौन-कौन सी योजनाए संचालित हो रही है तो प्रधानपाठक ने फौरन दिया जवाब- मुझे नहीं मालूम….

बिलासपुर : वैसे छत्तीसगढ़ की सरकारी शिक्षा का हाल किसी से छुपा नहीं है. लेकिन अगर स्कूल के प्रधान पाठक ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जो बच्चों को मुफ्त में मिलती हो कि जानकारी नहीं है कह दें तो फिर आगे कुछ कहना बेमानी होगा. मतलब साफ है कि उच्च शिक्षा अधिकारी निरीक्षण में जाते नहीं. इसलिए शिक्षकों को भी अधिकारियों का कोई डर नहीं.

तखतपुर विकास खंड कार्यालय अंतर्गत उधार की बिल्डिंग में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला पांड़ में एक प्रधानपाठक महेंद्र कौशिक और पांच शिक्षक पदस्थ हैं. दर्ज बच्चों की तादाद 80 है मिडिया ने जानकारी ली तो सिर्फ 51 बच्चे की स्कूल आए थे. दो शिक्षक गैरहाजिर थे. ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक परिचय दीवार पर लगा होता है लेकिन इस शाला में शिक्षक परिचय ही नहीं लगा है.

प्रधानपाठक नें बताया कि गांव में भागवत कथा हो रही है. इसलिए बच्चों की हाजिरी कम है. लेकिन परीक्षा के दिनों में 100% हाजिरी होती है. भई ये सरकारी स्कूल है यहाँ चमत्कारी ढंग से सब कुछ संभव है. जब मिडिया कर्मी ने पूछा कि स्कूल में शासन की कौन कौन सी योजना संचालित हो रही है तब उन्होंने तत्काल जवाब दिया कि मुझे नहीं मालूम कि शासन की कौन कौन सी योजनाएं संचालित हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!