Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबविधवा महिला को झांसा देकर 8 लाख 40 हजार की धोखाधड़ी, बैंक...

विधवा महिला को झांसा देकर 8 लाख 40 हजार की धोखाधड़ी, बैंक खाता खुलवाने के बहाने अकाउंट से पैसे किए ट्रांसफर

सक्ती : विधवा महिला का नया बैंक एकाउंट खोलने के बहाने पुराने बैंक की गोपनीय जानकारी लेकर 8 लाख 40 हजार 715 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थिया के पति से पुराना सम्बन्ध होने का फायदा उठाकर सिवनी निवासी निलेश कुमार यादव उनके घर पहुंचा और नए बैंक खाता खोलने का झांसा देकर विधवा महिला के मोबाइल से पासवर्ड लेकर उनके एचडीएफसी बैंक का खाता का कोड पूछकर प्रार्थिया के खाता से 8,40,715 रुपए को अन्य खाता में ट्रांसफर कर दिया.
जिसे वापस नहीं करने की बात कहकर वो प्रार्थिया के साथ मारपीट करने की धमकी देने लगा. जिससे तंग आकर मामले में 14.03.2024 को प्रार्थिया ने जैजैपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी की खोजबीन शुरु की गई. जहा पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चलते ही वहा दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इस पुरे मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. एच.एन. ताम्रकार, एस. एन. मिश्रा, आर. अरुण चंद्रा, शत्रुघ्न जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!