Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबकैदियों के साथ बेतहाशा मारपीट और अवैध रकम वसूली करना पड़ा महंगा,...

कैदियों के साथ बेतहाशा मारपीट और अवैध रकम वसूली करना पड़ा महंगा, जेलर व तीन जेल प्रहरी के खिलाफ FIR दर्ज के बाद हुई गिरफ्तारी

सारंगढ़/बिलाईगढ़ : उपजेल, सारंगढ़ में कैदियों से जबरिया वसूली और जानवरों की तरह मारपीट करना जेल अधीक्षक और उसके प्रहरियों को महंगा पड़ गया. इस मामले के खुलासे के बाद सबसे पहले सभी को सस्पेंड किया गया और इनके खिलाफ FIR दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर इन्हें जेल भेज दिया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जेलों में मारपीट और अवैध वसूली की शिकायतें पहले भी आती रही हैं. मगर ऐसे मामले में जेल अधीक्षक का इस तरह खुद जेल जाने का प्रदेश में इस तरह का पहला मामला है। दरअसल इस घटना का खुलासा होने के बाद उपजेल के सहायक अधीक्षक सहित 3 जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस में अपराध दर्ज होने के बाद सहा.जेल अधीक्षक सहित 4 जेल कर्मियों को जमानत के अभाव में जेल भेज दिया गया.

कैदियों के साथ मारपीट और रकम वसूली के आरोप में सहायक जेल अधीक्षक और तीन जेल प्रहरियों को अदालत ने जेल भेज दिया. तीनो पर कैदियों से अवैध वसूली के लिए मारपीट का मामला था.
सारंगढ़– बिलाईगढ़ उपजेल में सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप पदस्थ है. उनके खिलाफ और जेल प्रहरियों के खिलाफ कैदियों से रकम की मांग और अवैध वसूली करने रुपए नही देने पर बेरहमी से मारपीट करने की शिकायत मिली थी. शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम सारंगढ़ की टीम बना जांच करवाई.
जांच में सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप, जेल प्रहरी महेश्वर हिचामी, मनेन्द्र वर्मा, राजकुमार कुर्रे के द्वारा जेल के बंदियो से पैसों की मांग करने और पैसे नही देने पर कैदियों के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने की पुष्टि हुई. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों को निलंबित कर दिया गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जांच में पता चला कि जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे जेलर ने प्रहरियों के साथ मिलकर बंदियों को वहां बुलाया. घर से रुपए मंगाने के लिए कहा, मना करने पर पीटा गया। एक बंदी का सिर फूट गया वहीं दूसरे बंदी को मार-पीट कर अधमरा कर दिया गया. मारपीट 25 फरवरी को सुबह 6 से 10 बजे हुई थी.

बंदियों के परिजनों को जेलर द्वारा उनसे रुपयों का इंतजाम करने के लिए कहा गया था. नहीं देने पर प्रहरियों के साथ मिलकर बंदियों की बेरहमी से पिटाई गई थी. एक दर्जन से ज्यादा बंदियो को चोट आई है. इस मारपीट और एक्सटार्सन में जिन बंदियो को सबसे ज्यादा चोट आई है. उसमें दिनेश चौहान का नाम पहले नंबर पर है. वहीं दीपक पटेल, रोहित पटेल, नारायण दास आदि बंदियो का भी नाम इस मारपीट के शिकार बंदियो की लिस्ट में है.

बताया जा रहा है कि नारायण दास के सिर पर बांस से लगातार हमला किया गया जिससे उसके सर फूट गया और उसको तीन टांका लगाया गया है. दर्द से कहारते हुए बंदियो को जेलर के द्वारा अस्पताल भी नही भेजा जा रहा था. लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखकर उन्हें अस्पताल भेजा गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मारपीट में घायल दिनेश चौहान ने बताया कि जेलर ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की थी और परिजनो को फोन करके पैसे एकाऊंट मे ट्रांसफर कराने के लिये दबाव बना रहा था. गरीब घर का होने तथा पैसे नही होने का वास्ता देने की वजह से दिनेश को लगभग 4 घंटे तक जेलर संदीप कश्यप और सुरक्षा प्रहरियो द्वारा जमकर मार-पीट की गई. दिनेश ने बताया कि पखवाड़ा भर पहले ही उसने जेलर के एकाऊंट में 40 हजार रूपये ट्रांसफर करवाया था और अब फिर से उससे 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है.

इस मामले की जांच के दौरान कैदियों से मारपीट का तो खुलासा हुआ. साथ ही जेलर को उसके खाते में रुपये भेजने की भी पुष्टि हुई. इस बारे में जांच रिपोर्ट दिए जाने के बाद जेल के सहायक अधीक्षक संदीप कश्यप और तीन जेल प्रहरी महेश्वर हिचामी, मनन्दे वर्मा, राजकुमार कुर्रे के खिलाफ 294, 323 327 34 384 के तहत मामला कायम किया गया था. इन सभी को गिरफ्तार कर रिमांड पर रायगढ़ जेल भेजा गया है. इस तरह जेल में कैदियों को सुधरने का पाठ पढ़ाने वाले खुद जेल की पीछे पहुंच गए हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!