Thursday, May 16, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपनर्स की पिटाई करने और जातिगत गाली देने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार

नर्स की पिटाई करने और जातिगत गाली देने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से शासकीय अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ मारपीट व गाली-गलौज का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते अगस्त महिला डॉक्टर ने नर्स की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद नर्स ने मामले की शिकायत पुलिस में की. इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के मुताबिक जयरामनगर निवासी 28 साल की मंजूला रात्रे, मल्हार स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत है. इसी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर चंचला बंजारा आरएमए और लैब टेक्नीशियन के पद पर कपिल मिंज कार्यरत है. बीते 9 अगस्त को मंजूला अपने घर में थी. उसी समय कपिल मिंज ने उन्हें फोन किया और बताया कि तुम्हारे और मेरे बारे में गलत संबंध होने का आरोप लगाकर किसी ने मेरी पत्नी सीमा मिंज से शिकायत की है. इसके बाद मंजूला ने अपने घर में होने और दूसरे दिन अस्पताल आकर मामले में बात करनी की बात कही.

दूसरे दिन मंजूला जब हॉस्पिटल पहुंची. तब कपिल से उन आरोपों के बारे में पूछताछ करने लगी. इस दौरान मौजूद डॉक्टर हर्षदेव नापित ने कहा कि कपिल की पत्नी सीमा से ही पूछा जाए कि उसे इस तरह की बातें किसने बताई है. इसके बाद नर्स मंजूला, डॉक्टर हर्ष, कपिल और आरएमए चंचला बंजारा उनके शासकीय क्वार्टर में गए. इस दौरान कपिल की पत्नी ने चंचला का नाम बताया.

इसके बाद नर्स मंजूला ने चंचला से बेबुनियाद आरोप लगाने का कारण पूछते हुए कहा कि हम लोगों के बीच आपने ऐसा क्या देखा है. जो आपको गलत लगा. तब चंचला कहने लगी कि दोनों घंटों बैठकर बातचीत करते हो. एक लड़की किसी से लंबी बातें क्यों करेगी ? इसके बाद मंजूला ने कहा कि अस्पताल में जो भी बातें होती है काम और विभागीय होती है. इस बीच उनके बीच झगड़ा बढ़ गया और चंचला ने जातिगत गाली देते हुए मंजूला के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद यह मामला थाना पहुंच गया.

इस मामले में पुलिस ने नर्स की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था लेकिन इस गंभीर मामले में कार्रवाई करने के बजाए केस को ही दबा दिया गया था. अब दिसंबर में पेंडिंग केस के निपटारे के दौरन प्रशिक्षु डीएसपी नुपुर उपाध्याय ने मामले की जानकारी ली. इसके बाद मारपीट और जातिगत गाली देने के मामले में आरोपी डॉक्टर चंचला बंजारा को गिरफ्तार किया गया है.

Most Popular

error: Content is protected !!