Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजब10 लाख में तैयार हुआ योगी सरकार का अनोखा Toilet, एक साथ...

10 लाख में तैयार हुआ योगी सरकार का अनोखा Toilet, एक साथ लगाई गईं हैं दो सीट और दरवाजा भी गायब

बस्ती उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत गौरा धुंधा गांव में शौचालय परिसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसे 10 लाख रुपये के खर्च से बनाया गया है.. आपने अब तक बहुत से टॉयलेट देखें होंगे, पुराने और नए दोनों तरह के, लेकिन ऐसी टॉयलेट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

एक कमरे के बीच में बिना किसी दीवार के एक साथ 2 शौचालय की सीट लगाई गईं हैं. और दरवाजा भी नहीं है. भी सोच लोग सोंच रहे हैं कि आखिर एक समय में इन दो सीटों को कोई कैसे इस्तेमाल कर सकता है.

पंचायती राज योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय

बस्ती से करीब 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक में पंचायती राज योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय बनाने का काम चल रहा है. इस योजना के तहत गौराधुंधा गांव में एक शौचालय बनाया गया है. यहां एक ही सार्वजनिक शौचालय के अंदर 2 टॉयलेट सीट लगा दी गई है. इसका निर्माण गांव के प्रधान औश्र सेक्रेटरी ने करीब 10 लाख रुपये की लागत से कराया है. लेकिन शौचालय को कुछ इस तरह से बनवाया गया कि इसका इस्तेमाल आज तक नहीं कराया गया है.

जिला पंचायत राज अधिकारी नम्रता शरण ने बताया कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उक्त सामुदायिक शौचालय को ठीक करें. इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. वह खुद मौके पर जांच करने गई थी और सामुदायिक शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गई कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.

Most Popular

error: Content is protected !!