Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़स्वामी आत्मानंद विद्यालय में एडमिशन 10 अप्रैल से कर सकते है एप्लाय,...

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में एडमिशन 10 अप्रैल से कर सकते है एप्लाय, एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 18 April आवेदन आमंत्रित

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पूर्व सत्र में 8 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 7 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय संचालित है. इन सभी विद्यालयों में सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के लिए एडमिशन के लिए सेजेस पोर्टल 10 अप्रैल से शुरु कर दी जायेगी. संचालित सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल से 5 मई तक कर सकते हैं और ज्यादा आवेदन की स्थिति में लॉटरी के जरिए सीट आबंटन 5 मई से 10 मई तक किया जाएगा और 11 मई से 15 मई तक प्रवेश की अन्य कार्यवाही की जाएगी.

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पहले से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक और 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा छठवीं और कक्षा नवमीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा. महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा.

एडमिशन के लिए आवेदन पत्र साथ ही पालक की मृत्यु प्रमाण पत्र जरुरी है. सभी कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जाएगा. बालिकाओं की पर्याप्त तादाद नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी. बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों केलिए एडमिशन दिया जाएगा. पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पेश करना होगा.

आत्मानंद विद्यालय में पूर्व से ही अध्ययन कर रहे छात्रों को आवेदन करने की जरुरत नहीं है. उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा. वहीं प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6 वीं और कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा. पिछले साल सात नए आत्मानंद स्कूल खोले गए थे. सरकार बदलने के बाद इस बार नए स्कूल नहीं खोले गए हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम जून माह में आएंगे. तो इस साल नए स्कूल खुलने की उम्मीद कम है.

पोस्ट विवरण

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाईन और ऑफलाईन कर सकते हैं. एक विद्यार्थी एक विद्यालय के लिए ही आवेदन कर सकेगा. महतारी दुलार योजना अंतर्गत बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी. रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा. ज्यादा पात्र आवेदन होने लॉटरी सिस्टम यानी कम्प्यूटर के जरिए रेनडमली चयन किया जायेगा. बी.पी.एल. पालकों के बच्चों को रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के लिए एडमिशन दिया जायेगा. कक्षा पहली में एडमिशन के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मई 2024 की स्थिति में 5 साल 6 महिना से 6 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए.

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाईन और ऑफलाईन किया जा सकेगा. एक विद्यार्थी एक विद्यालय के लिए ही आवेदन कर सकेगा. महतारी दुलार योजना अंतर्गत बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी. रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा. ज्यादा पात्र आवेदन होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा. कन्या विद्यालय को छोड़कर बाकी विद्यालय में सह शिक्षा होगी. बी.पी.एल. पालकों के बच्चों को रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के लिए प्रवेश दिया जायेगा. 25 प्रतिशत से ज्यादा एडमिशन के लिए आवेदन होने पर लॉटरी सिस्टम यानी कम्प्यूटर के जरिए रेनडमली चयन किया जायेगा. स्कूल की क्षमता मुताबिक प्रवेश देने का हक कलेक्टर की अध्यक्षता वाले सोसायटी को होगा. इन विद्यालयों में कक्षा 6वी और कक्षा 9वीं में प्रवेश सोसायटी के फैसले के मुताबिक लिए जाएंगे. एडमिशन के लिए डिटेल जानकारी के लिए सजेस पोर्टल का अवलोकन कर सकते हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!