Monday, May 13, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़युवक-युवती की हादसे में मौत, तीन घायल, टायर फटने से अनियंत्रित होकर...

युवक-युवती की हादसे में मौत, तीन घायल, टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार

बिलासपुर मुनादी : घर से पिकनिक मनाने गए युवाओं की कार का टायर रास्ते में फट जाने से उनकी गाड़ी पलट गई और उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक नाबालिग युवती भी शामिल है। कार सवार 3 लोगों की हालत नाजुक है और उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के आसमा सिटी और पुलिस लाइन के करीब 5 लोग शुक्रवार को पिकनिक मनाने कोटा स्थित कोरी डेम गए हुए थे. रात करीब 11 बजे वापस बिलासपुर लौट रहे थे. उसी समय सकरी के पास उनके कार का टायर फट गया। टायर फटने के बाद उनकी गाड़ी पलट गई जिससे उसमें सवार एक युवक और एक नाबालिग युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं उसमें सवार 3 अन्य युवक घायल हो गए.

पुलिस को खबर मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवकों को कार से बाहर निकालकर उन्हें सिम्स ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक आरजू जयसवाल 24 वर्ष का है और वह पुलिस लाइन में रहता है वहीं दूसरी युवती की पहचान 16 वर्षीय श्रेया सिंह के रूप में की गई है जो आसमा कॉलोनी में रहती थी. वह बैकुंठपुर की रहने वाली थी.

पुलिस के अनुसार घायलों की अब तक पहचान नहीं हुआ है सभी की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है. पुलिस ने बताया की राहगीरों के द्वारा डायल 112 को उक्त मामले की जानकारी दी गई थी जिसके तत्काल बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया. उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

लाशों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घायल और मृतकों की पहचान में जुटी है, कार नंबर के आधार पर इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

Most Popular

error: Content is protected !!