Monday, April 29, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरु, सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ...

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरु, सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ और कनिष्ठ ‘एमबीडी23’ के एग्जाम की तारीख का ऐलान, जल्द होंगे TET Exam

10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से होगी शुरु

छत्तीसगढ़ : माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरु हो रही है. परीक्षा के बेहद गोपनीय सामग्री भी परीक्षा केंद्र के नजदीकी थाना, चौकी में पहुंचाने का काम शुरु हो चूका है. माशिमं के स्ट्रांग रुम से 8 से 10 बसों से गोपनीय सामग्री प्रश्नपत्र समेत दूसरी चीजों को बस्तर संभाग के लिए रवाना किया गया है.

अब सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर संभाग आदि जगहों के लिए रवाना की जाएगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2,475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां, 12वीं बोर्ड परीक्षा में दो लाख 62 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. उसी तरह 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तीन लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

12वीं बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरु हो रही हैं. पहले दिन बारहवीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर है. 12वीं की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. इसी तरह 10वीं का दो मार्च से शुरु हो रही है. 10वीं का भी पहला पर्चा हिंदी है. परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी. परीक्षा के दिन 9 बजे से उत्तर पुस्तिका का वितरण शुरु होगा. सवा नौ बजे से प्रश्न पत्र का वितरण किया जाएगा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ और कनिष्ठ ‘एमबीडी23’ के एग्जाम की तारीख का हुआ ऐलान

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ तथा कनिष्ठ (एमबीडी23) परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक 59 परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी. परीक्षा के सुचारु रुप से संचालन के लिए उत्तम प्रसाद रजक, डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारी रायपुर और आशुतोष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर नोडल अधिकारी तथा केदार पटेल सहायक संचालक कौशल विकास रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जल्द होगी टीईटी परीक्षा

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को राज्य में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित कराने के निर्देश दिए है. शिक्षा मंत्री अग्रवाल के निर्देश के बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है.

मंत्री अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. इसी कड़ी में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है. ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है. जिसकी वजह से शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

श्रमिकों के बच्चे पढ़ेंगे निजी स्कूूल में, सरकार शुरु करेगी योजना

श्रमिक परिवार के बच्चे अब सिर्फ सरकारी स्कूलों के भरोसे नहीं रहेंगे. शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का विस्तार कर 9 जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी. इन जिलों में 24 केंद्र शुरु किए जाएंगे.

साथ ही उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों के द्वारा बैंक से लिए जाने वाले ऋण पर लगने वाले ब्याज में अनुदान दिया जाएगा. मंत्री इसके लिए साय सरकार ने 5 करोड़ का प्रावधान किया है. इसके अलावा पं. रविशंकर यूनिवर्सिटी में स्टार्टअप और रिसर्च फेसलिटी के किए दो करोड़ का प्रावधान किया गया.

नया रायपुर में आईटी हब के लिए प्लग एंड प्ले मॉडल विकसित किया जाएगा, जिसके लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया गया. कोरबा, बिलासपुर नेशनल हाइवे के करीब औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. कोरबा में 5 करोड़ की लागत से एल्यूमिनियम पार्क बनाए जाने की घोषणा की गई.

बस्तर और सरगुजा में लघु वनोपज आधारित फूड प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित किया जाएगा. इसके लिए 113 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है. प्रदेश में हैंडलम प्रोडक्ट के बिक्री के लिए यूनिक मॉल की स्थापना होगी. इसके लिए 80 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!