Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़बोर्ड परीक्षा में टेंशन और डर को दूर करेंगे मनोवैज्ञानिक और विषय...

बोर्ड परीक्षा में टेंशन और डर को दूर करेंगे मनोवैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ, देंगे बेहतर सलाह व जानकारी, सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

रायपुर : बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा के बारे में दिल में डर और टेंशन को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक हेल्पलाइन शुरु कर दी गई है. हेल्पलाइन में स्थापित टोल फ्री नंबर-18002334363 पर पहले दिन परीक्षा में डर और टेंशन के बारे परेशानियों से जुड़े 61 फोन काल आए. इनका हल करने के लिए मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारियों द्वारा करते हुए बेहतर सलाह दी गई.

हेल्पलाईन में अंग्रेजी विषय की विषय विशेषज्ञ अंजू सूद ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा के तैयारी के बारे में विद्यार्थियों की परेशानियों को हल किया और मनोचिकित्सक डॉ. स्वाती शर्मा द्वारा टेंशन से निजात पाने के लिए बेहतर सलाह दी. हेल्पलाईन में छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ अंचलों जैसे- कोरबा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, सारंगढ़, अम्बिकापुर और दुसरे जिलों के विद्यार्थियों ने भी सवाल पूछे. हेल्पलाईन का संचालन मंडल के उप सचिव जे.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. शुक्रवार 23 फरवरी को गणित विषय के विषय विशेषज्ञ अखिल खरे और मनोवैज्ञानिक डॉ. वर्षा वरवंडकर विद्यार्थियों की समस्याओं के हल करने के लिए हेल्पलाईन में मौजूद रहेंगी.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा शुरु होने के पहले यह हेल्पलाइन शुरु की गई है. विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नंबर-18002334363 पर अपनी परेशानियों को हल कर सकते हैं. रविवार और अवकाश को छोड़कर हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक विषय विशेषज्ञ और मंडल के अधिकारी मौजूद रहेंगे. मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाईन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर चौबीस घंटे सातों दिन संपर्क कर मुफ्त सलाह ले सकते हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा चिन्हांकित मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों, कैरियर सलाहकार तथा एससीईआरटी के विशेष अकादमिक सहयोग से ऑनलाईन दक्षता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है. जिसका वेबलिंक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, छत्तीसगढ़ के जरिए सर्वसंबंधित शिक्षकों को भेजा जाएगा.
इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी कलेक्टर, सभी जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी और सीआरसीसी को पत्र जारी कर जरुरी कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए जनजागरण एवं सकारात्मक महौल, बच्चों एवं पालकों के बीच लाया जाए, जिससे पालक, बच्चों पर गैरजरुरी दबाव न बनाएं और न ही नकारात्मक प्रतिक्रिया दी जाए. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सार्थक प्रयास किया जाए. इसके लिए यह बात विद्यार्थियों, माता-पिता और पालकों तक पहुंचाना है कि परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप न होना, जीवन का कोई आख़री परिणाम नहीं है. हमारे सामने बहुत से ऐसी मिसाल है, जिन्होंने शिक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन वे जिन्दगी में बेहद कामयाब रहे हैं और वे हमारे प्रेरणा-स्त्रोत रहे हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!