Wednesday, May 15, 2024
Homeअजब-गजबछत्तीसगढ़ के 3 सगे भाई-बहन ने किक बॉक्सिंग में हासिल किया स्वर्ण...

छत्तीसगढ़ के 3 सगे भाई-बहन ने किक बॉक्सिंग में हासिल किया स्वर्ण और रजत पदक, बढ़ाया नगर और समाज का मान, बधाइयों का लगा तांता

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के मल्हार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीन सगे भाई बहन ने फिर एक बार किक बॉक्सिंग में स्वर्ण और रजत पदक हासिल कर मल्हार का मान बढ़ाया है. कोरबा में आयोजित 11 वीं राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में कई जिलों के 7 से 15 वर्ष के 2 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर खेल की कई तरह की विधा को प्रदर्शित किया. जिसमे नगर के हरिओम लोहार ने काता और फाइट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
इसी तरह गोपाल लोहार ने फाइट, इंडिविजुअल काता व टीम काता तीनो में गोल्ड मेडल लेकर सभी को चौका दिया. साथ ही उनकी बहन परमेश्वरी लोहार ने दो सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
इस तरह इन्होंने 5 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल लेकर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अपना रास्ता बना लिया. अब वे 21 से 26 मई तक पुणे में आयोजित वाको इंडिया राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य की टीम की तरफ भाग लेंगे. जिसके लिए तीनो ने तैयारी भी शुरु कर दी है.
इससे पहले भी इन्होंने कई राज्य और जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इन तीनो प्रतिभावान बच्चो के पिता शिवकुमार लोहार ने बताया कि ये तीनो बच्चे शुरु से ही पढ़ाई के साथ ही कराते और किकबॉक्सिंग में माहिर हैं. इस खबर को सुनते ही पुरे मल्हार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. बधाई देने वालों का तांता लग गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!