Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़सत्ता पाने के बाद चुनावी वादों को जुमला कहने लगते हैं भाजपा...

सत्ता पाने के बाद चुनावी वादों को जुमला कहने लगते हैं भाजपा नेता, कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रही है बीजेपी -भूपेश बघेल

कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रही है भाजपा -भूपेश बघेल

राजनांदगांव : राजनादगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कबीरधाम ज़िले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों को खूब घेरा. भूपेश ने कहा कि प्रदेश कि प्रदेश की सांय-सांय सरकार हमारी सभी जनहितैषी योजनाओं को सांय-सांय बंद कर रही है.
अब ना तो गोबर की खरीदी की जा रही है और न ही बेरोजगार युवाओं को कोई बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. भाजपा ने मजदूरों को सालाना 10,000 रुपये देने का वादा किया था. लेकिन एक भी मजदूर को अभी तक मदद नहीं मिली. साथ ही कांग्रेस सरकार में मिलने वाली 7000 रुपए वार्षिक सहायता भी बंद कर दी.
भूपेश ने कहा कि कबीरधाम के ग्राम मानिकचौरी में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पिछले 4 महीनों से मनरेगा के पैसे उन्हें नहीं मिले हैं और न ही मनरेगा के तहत कोई काम उन्हें मिला है. इन सबके साथ ही भूपेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ वोट के लिए गाय की बात करती है. जबकि इनका गौ-सेवा से कोई सरोकार नहीं है. प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही गौ तस्करी के मामले बढ़ गए हैं. यहां तक कि बीफ बेचने वालों से भाजपा चंदा भी लेती है. यह बात इलेक्टोरल बांड के डाटा से साफ हो जाती है.
भूपेश ने बताया कि आज चुनाव भाजपा या कांग्रेस के बीच नहीं है. बल्कि तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र का चुनाव है. इस देश के संविधान को बचाने का है. जुमलेबाजी के खिलाफ जनता के मुद्दों का है. कांग्रेस जनता के मुद्दों की, उनकी जरुरतों की बात कर रही है. सभी को न्याय दिलाने की बात कर रही है. अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने जिला कबीरधाम के पनेका, मानिकचौरी, बिरकोना, खैरझिटी, सेमो, लखनपुर, रवेली, सूरजपुरा, सुखाताल, पोडी, भालूचुआ, राजनवागांव, खैरबना, बम्हनी, सोनपुरी (रानी), रेवाबंद तालाब चौक, भामाशाह परिसर में जनता को संबोधित किया.
इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष होरी राम साहू पीतांबर वर्मा, नीलकंठ चन्द्रवंशी, लाल जी चन्द्रवंशी, लाल बहादुर चन्द्रवंशी, मणिकांत त्त्रिपाठी, सतेंद्र वर्मा, अशोक चन्द्रवंशी, नीलकंठ साहू, रामकुमार पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राजनंदगांव संसदीय क्षेत्र की जनता भूपेश को सांसद ही नहीं देश का गृहमंत्री चुनने जा रही -आफताब, छग के हरितक्रांति के नायक बघेल को मिल रहा जनता का भरपूर आशीर्वाद

राजनांदगांव : कांग्रेस नेता ऑफताब आलम ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा की जनता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को न सिर्फ सांसद, बल्कि देश के अगले गृहमंत्री के रुप में चुनने जैसा एक अभुतपूर्व कदम उठाने जा रही है. राष्ट्रीय नेतृत्व की निगाह में बघेल एक सक्षम और लोकप्रिय नेता हैं. उनमें साहसिक फैसले लेने की झमता है. उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में समूचे राज्य के किसान, मजदूर और युवा सरकारी योजनाओं के जरिये उन्नति के रास्ते में बढ़े. छत्तीसगढ़ की जनता बघेल को हरितक्रांति के नायक के रुप में देखती है. इंडिया गठबंधन बघेल को देश के अगले गृहमंत्री का एक महत्वपूर्ण चेहरा मान रही है.
मोहला मानपुर चौकी ऐवम खैरागढ़ छुईखड़न गंडई जिले के निर्माता श्री भूपेश बघेल राजनांदगांव संसादिया क्षेत्र के विकास के लिऐ हमेशा सजक और संवेदनशील रहे है. आलम ने कहा कि भाजपा के पास बघेल को राजनीतिक रुप से घेरने का कोई मुद्दा नहीं रह गया है. देश में गौ-मीट का कारोबार करने वाली एक कंपनी से भाजपा ने इलेक्ट्रोरल बांड के जरिये 250 करोड़ रुपए का चंदा लिया. जबकि बघेल जी ने गौवमाता को कामधेनु के रूप में अपनी योजनाएं के जरिए उपयोगिता सिद्ध की है. राजनांदगांव लोकसभा में बघेल के पक्ष में जनता का समर्थन साफ दिख रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी बघेल को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है.
आलम ने कहा कि बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम रहा. जब वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में जनता के सामने स्वास्थ्य और अनाज संबंधी कोई परेशानी खड़ी नहीं हुई. छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सजग रहे बघेल ने गौमाता की रक्षा के साथ-साथ जैविक खेती के लिए गोबर खरीदी के लिए विशेष योजना तैयार की. नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना से देहात इलाकों की तस्वीर बदली. नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा.
आलम ने कहा कि राजनांदगांव की जनता ने हमेशा अपने विवेक से महत्वपूर्ण चुनावी फैसले लिए. जिसके चलते शिवेन्द्र बहादुर सिंह, मोतीलाल वोरा जैसे दिग्गज सांसदों ने राजनांदगांव का दिल्ली में मान बढ़ाया. राष्ट्रीय राजनीति में अब बघेल के चुनाव जीतने से वह गृहमंत्री जैसे अहम पद पर काबिज होकर संसदीय क्षेत्र के विकास में नया अध्याय लिखेंगे. आलम ने राजनांदगांव लोकसभा की जनता से भाजपा के जुमलों और वादों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है. उन्होंने बघेल को चुनने के लिए 26 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस की गारंटीयों से मिलेगी महंगाई से राहत, खत्म होगी बेरोजगारी -विकास उपाध्याय, दक्षिण विधानसभा के महामाया मंदिर वार्ड में किया जनसंपर्क

रायपुर : रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने सोमवार को दक्षिण विधानसभा के महंत लक्ष्मी नारायण दास ब्लॉक अंतर्गत महामाया मंदिर वार्ड में जनसंपर्क किया और वार्ड के कुकरी पारा चौक में सभा की वार्ड में पहुंचे. विकास उपाध्याय का कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजियों के साथ स्वागत किया. सभा मे पहुंचे सैकड़ो महिलाओं ने कांग्रेस की न्याय गारंटी की सराहना की.
सभा को संबोधित करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि आज देश में लगातार महंगाई के साथ साथ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. घरेलू महिलाएं महंगाई से परेशान हैं. उनकाे घर चलाने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है. जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए नारी न्याय गारंटी की घोषणा की है. जिसके जरिए महिलाओं को हर महिना 8333 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को चुनौती देते हुए कहा की अविभाजित मध्यप्रदेश में 3 साल और 15 साल छत्तीसगढ़ केबिनेट मंत्री रहते हुये भाटापारा के लिये कोई एक काम किया हो तो बताए.
बीते दिन अपने दो दिवसीय दौरे पर विकास उपाध्याय भाटापारा और बलौदाबाजार में थे जहां उन्होंने क्षेत्र के सभी वर्गों से मुलाक़ात की और जनता की मूलभूत समस्याओं को सुना. सुबह-सुबह ग्रामीणों से मिल कर उनके दिनचर्या और उन्हें हो रही परेशानियों पर चर्चा की. किसानों से मिले. उनके साथ ट्रैक्टर में बैठकर खुद ट्रैक्टर चलाते हुये खेत जोतते नजर आए.
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान विकास उपाध्याय ने पिछले भाजपा के सांसदों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए. रायपुर लोकसभा में करीब पिछले 35 साल से भाजपा के सांसद चुनकर आ रहे हैं लेकिन पूरे लोकसभा की हालत बद से बदतर बनी हुई है. यहां से सांसद चुनकर दिल्ली में जाकर रायपुर लोकसभा के विकास को नजरअंदाज कर सिर्फ दर्शक बन मेज को बजाने का काम करते हैं.
विकास उपाध्याय अपने चुनावी प्रचार के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ महिलाओं और युवाओ को भी लेकर साथ चल रहे हैं. बता दे विकास उपाध्याय चुनावी प्रचार के दौरान एक आकर्षक रथ में बैठकर पूरे लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. और जनता के बीच पहुँच कर रथ से ही सभा को संबोधित कर रहे हैं.
विकास उपाध्याय ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटापारा शहर के खोलवा, बलभद्र वार्ड, नयापारा वार्ड, दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड, केके वार्ड, सती मंदिर वार्ड, मुंशी इस्माईल वार्ड, ग्राम तरेंगा और रोहरा वार्ड में कांग्रेस के साथियों के साथ प्रचार प्रसार किया.
भाटापारा में प्रचार प्रसार कार्यक्रम में विकास उपाध्याय के साथ भाटापारा के प्रमुख नेतागण भाटापारा विधायक इंद्र साव, भाटापारा प्रभारी प्रमोद तिवारी, सतीश अग्रवाल, सुनील माहेश्वरी, कुबेर यदु, शैली भाटिया, अमित शर्मा, सुशील शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी, भरत वर्मा, अरुण कुमार यदु, दिवाकर मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, जनपद अध्यक्ष वर्मा मैडम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरी भृगु, लक्ष्मी पांडे, मुकेश अहिरवार, लल्लू मनिकपुरी, शिंदे शमिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने किया सघन जनसंपर्क

गरियाबंद : लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है. सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार तेज कर दिये हैं. चुनाव प्रचार के लिहाज से मैनपुर सप्ताहिक बाजार में सुबह से देर शाम तक चारो तरफ सिर्फ चुनावी नारे गूंज रहे थे. ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर द्वारा सोमवार को दोपहर 3 बजे मैनपुर में रैली निकालकर पूरे मैनपुर नगर, पारा मोहल्ला और पूरे सप्ताहिक बाजार का भ्रमण किया गया और मतदाताओ से हाथ जोड़-जोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. साथ ही कांग्रेस के घोषणा पात्र पाम्प्लेट का भी वितरण किया.
इस दौरान मैनपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गांव गरीब आदिवासी, किसान सभी वर्गो के विकास और उत्थान के लिए कार्य करती है.
उन्होने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसी सरकार का चुनाव करे जो जनता की भलाई के लिए कार्य करे. ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़़ में भूपेश बघेल सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा की सरकार बनते ही बंद कर दिया गया. जबसे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है. क्षेत्र में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की परेशानी भी बढ़ गई है.
कांग्रेस महामंत्री गेन्दु यादव ने कहा केन्द्र के मोदी सरकार ने सभी परिवार को 15 -15 लाख रूपये देने का वायदा किया था. आज तक किसी को एक रुपया भी नही मिला. भाजपा सिर्फ घोषणा करती है. वादा को पूरा नहीं करती.
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का भारी बहुमत से विजयी बनाना है. क्षेत्र के विकास और देश के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार बनाना जरुरी है.
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कांग्रेस महामंत्री गेन्दु यादव, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी, टीकम कपिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, शाहिद मेमन, तनवीर राजपूत, अशोक दुबे, गुंजेश कपील, गयचंद कोमर्रा, खेलन साहू, रामसिंह नागेश, खेलन ध्रुवा, गज्जु नेगी, पिलेश्वर सोरी, भानु सिन्हा सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सत्ता पाने के बाद चुनावी वादों को जुमला कहने लगते हैं भाजपा नेता, कांग्रेस की सरकार बनने पर न्याय योजनाओं और 25 गारंटियों का लाभ पूरे देश को मिलेगा -राजेंद्र साहू 

दुर्ग : दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की मौजूदगी में पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचपेड़ी से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान ग्राम पचपेड़ी में एक आमसभा को सम्बोधित करते हुए चैतन्य बघेल ने कहा कि राजेन्द्र साहू किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हमेशा सामाजिक कार्यों में महती भूमिका अदा की है. वे पिछले दो बार के विधानसभा चुनाव में पाटन विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी रहे हैं और दोनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने जीत हासिल किया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री बने. मौजूदा सांसद विजय बघेल पूरी तरह निष्क्रिय रहे हैं. उन्हें लापता सांसद की उपमा देना अतिश्योक्ति नहीं होगी.
चैतन्य बघेल ने कहा कि मौजूदा सांसद विजय बघेल पांच साल के कार्यकाल में निष्क्रिय रहे हैं. अपने सांसद कार्यकाल के दौरान पाटन सहित समूचे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की कभी सुध नहीं ली. कांग्रेस शासनकाल के दौरान चुनावी घोषणापत्र में शामिल सभी वायदों को पूरा किया गया है.
किसानों की कर्जमाफी, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये करने, बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने जैसे फैसले किये गए. गरीबों को समान शिक्षा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम की स्थापना की गई थी. दो रुपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की गई.
आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है. उसे पूरा करती है. भाजपा वाले वादा करके भूल जाते हैं. वादाखिलाफी करना उनका असल मकसद रहता है. जनता जनार्दन को हमेशा बरगलाने और चुनावी जुमलेबाजी करने का काम भाजपा ने किया है. भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि हर एक के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. विडम्बना है कि किसी के खाते में पन्द्रह रुपये भी नही आए. दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया किया था. लेकिन रोजगार किसी को नहीं मिला.
राजेंद्र ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लाकर व्यापारियों का व्यापार चौपट कर दिया. खाद बीज का दाम बढ़ाकर किसानों को माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी. आज मंहगाई चरम सीमा पर है. रजिस्ट्री शुल्क में तीस फीसदी की बढ़ोतरी कर दी. भारतीय जनता पार्टी ने अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया है. इसके पीछे उनका एसक मकसद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को बदलना है. अगर संविधान बदल गया तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा और आरक्षण खत्म हो जाएगा.
राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को तीस लाख नौकरी दी जाएगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. मनरेगा के मजदूरों को 400 रुपए मजदूरी दी जाएगी. महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत प्रत्येक महिला को एक लाख रुपये सालाना दिया जाएगा. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी.
आमसभा को भिलाई तीन चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे, कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू, जिला पंचायत की पूर्व सभापति जयश्री वर्मा, पुरषोत्तम तिवारी ने भी संबोधित किया.
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने पाटन विधानसभा क्षेत्र के पचपेड़ी, औंधी, नारधी, बटंग, पाहंदा, अम्लेश्वर, अमलेश्वरडीह, कोपेडीह, महुहार, झीठ, मोतीपुर, जामगांव एम, रुही, सावनी, बठेना, पाटन अटारी, देवादा, फुंडा, गोड़पेंड्री, सेलूद में जनसंपर्क किया. सुबह से शुरु हुआ जनसंपर्क कार्यक्रम रात तक जारी रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जब जरूरत थी तब कहां थीं सरोज पाण्डेय, जनता का 12 करोड़ कहां छिपा कर रखा था? -ज्योत्सना

कोरबा : कोरबा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने सघन जनसंपर्क व दौरे की कड़ी में वार्डों में पहुंचकर कांग्रेस की सरकार कोरबा और केन्द्र में बनाने का आह्वान किया. सांसद ने नगर पालिक निगम के वार्ड 4 देवांगनपारा, एमपी नगर सहित दीपका आदि क्षेत्रों में मौजूद जनसमूह को संबोधित किया.
सांसद ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा लगातार किए जा रहे व्यक्तिगत हमले पर कहा कि यहां जो आई हैं वो पहले कहां थीं. उनका अता है न पता. पहले वे अपना पता बताएं. मुझे कोसने के अलावा और कर क्या रहीं हैं. कोरोना के समय ये कहां थी जब जनता को जरुरत थी. अभी आकर 12 करोड़ रुपए दे दिया तो बताये ये रुपए इतने दिनों तक क्यों और कहां किसके लिए छिपा कर रखी थीं? मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगातीं है लेकिन जो भ्रष्टों की सरकार बनाकर रखें है. एक तरफ वाशिंग मशीन में करप्टेड जाते हैं और उधर से निष्कलंक होकर निकलते हैं. उन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है ये जनता जानती है और मुझ पर आरोप साबित करके दिखाएं.
सांसद ने कहा कि जो इंसान एक महिला की इज्जत नहीं करता वह देश की महिलाओं की क्या इज्जत करेगा. इसलिए महिलाओं को अपने सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस को चुनना है. कांग्रेस की सरकार में 20 करोड़ जनता गरीब थी और इन्होंने 10 साल में 80 करोड़ गरीब बना दिए तो विकास कहां है? ऐसी 10 साल की सरकार को अब बदलना है.
उन्होंने कहा कि अत्याचार और तानाशाही खत्म करने के लिए कांग्रेस को चुनना है वरना 400 पार का नारा बताता है कि इनकी नीयत खराब हो चुकी है और लोकतंत्र व संविधान खतरे में है. सांसद ने कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटी के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी मौजूद लोगों को दी और कांग्रेस को कोरबा से लेकर दिल्ली तक आशीर्वाद देने का आग्रह किया. सांसद ने दीपका में ब्लाक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन भी किया.
इस दौरान प्रमुख रुप से पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर, उषा तिवारी, तनवीर अहमद, गोपाल ऋषिकर भारती, घासीराम अनंत सहित स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जो अभी संसद नहीं पहुची है और झूठ पर झूठ बोले जा रही हैं -डॉ महंत

कोरबा : अपने 44 साल की राजनीति में बेदाग छवि व छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ी के हाना-व्यंजना- मुहावरों को नहीं समझते उन पर जवाब देना उचित नही है.
डॉ. महंत ने कहा कि दुर्ग और दिल्ली से आई भाजपा प्रत्याशी अभी संसद तक नही पहुंच पाई हैं और झूठ ऊपर झूठ बोले जा रही हैं. डॉ. महंत ने कहा कि कोरबा संसदीय क्षेत्र से महंत परिवार का आत्मीय नाता है. जो 3 दशक से भी ज्यादा समय से बना हुआ है और हमेशा बना रहेगा.
डॉ. महंत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा है कि सरकार भाजपा की है जांच कराए, किसने रोका है. प्रमाणित करके दिखाए तब जानें. सिर्फ झूठ बोलो बार-बार बोलो जोर से बोलो. यह भाजपा की नियति बन गई है. सांसद को हर साल 5 करोड़ सांसद मद से मिलता है और वह दावा कर रही हैं कि हर पंचायत को 25-25 लाख रुपये दूंगी. जबकि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 919 ग्राम पंचायतें हैं.
डॉ. महंत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ व कोरबा संसदीय क्षेत्र के लोग जुम्मा-जुम्मा 15 दिन पहले आए भाजपा प्रत्याशी के झांसे और झूठे वादों में कतई नहीं आने वाले.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें*
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

भाजपा नेताओ ने बुलडोजर के बहाने आमजन में दहशत फैलाने का काम किया -विजय केशरवानी

बिलासपुर : जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश में बुलडोजर संस्कृति को लेकर चिंता जाहिर किया है. प्रेस नोट जारी कर विजय ने बताया कि उत्तरप्रदेश मंत्री के बिलासपुर आगमन पर बुलडोडर परेड कराया गया.
इस बहाने जनता में दहशत फैलाने का काम किया गया है. बुलडोजर परेड के बहाने भाजपा ने वोट नहीं डालने वालों के घर उजाड़ने का संकेत भी दिया है. सवाल उठता है कि आखिर किस गरीब का घर भाजपा उजाड़ना चाहती है.
उल्लेखनीय है कि रविवार को सवा दस बजे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आगमन के पहले बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में बुलडोजर परेड किया गया. ना तो स्वतंत्रता दिवस का मौका था और ना ही 26 जनवरी का ही अवसर था. बावजूद इसके बुलडोजर परेड कराया गया. लोगों में दहशत फैलाने का काम भाजपा ने किया है. परेड के साथ गरीब और आम जनमानस में दहशत का वातावनरण तैयार किया गया है.
विजय केशरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ अमन पसंद राज्य है. यहां के लोग ना सिर्फ भोले-भाले बल्कि अतिथियों के सम्मान में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं. लेकिन भाजपा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वागत में बुलडो़जर परेड कर दहशत का संदेश दिया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि इस बात को जनता किसी भी सूरत में सहन नहीं कनरे वाली है.
केशरवानी ने कहा कि गांव गरीब की दुहाई देने वाले भाजपा नेताओं ने बुलजोडर परेड के साथ अपना असली चेहरा भी दिखा दिया है. लोकतंत्र में आज तक ऐसा गंदा खेल कहीं नही खेला गया. अब इस रिजल्ट भी भाजपा देखने को तैयार रहे. विजय ने दुहराया कि चार महीनों में ही प्रदेश की जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है. इसका जवाब लोकसभा में जनता देने को तैयार है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

BJP की बुलडोजर प्रथा ने बिलासपुर की जनता के विश्वास को तोड़ दिया, प्रदेश में बुलडोजर से आतंक जनता बर्दाश्त नहीं करेगी -शैलेश

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है जनता ने बीजेपी को सत्ता देकर मौक़ा दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का बुलडोज़र से स्वागत कर बीजेपी छत्तीसगढ़ की जनता को बुलडोज़र से डराने का प्रयास कर रही है.
बुलडोज़र आतंक का प्रतीक है और छत्तीसगढ़ एक सीधा सरल राज्य है जहां भोलेभाले लोग शांति से निवास करते है यहां बुलडोज़र का आतंक दिखाना एक तरह से जनता के विश्वास और भरोसे को तोड़ना है और ये जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता पर बुलडोज़र चलाने का आतंक दिखाना क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में बुलडोज़र जनता की भावना को आहत करता है. बीजेपी ने आज बुलडोज़र से स्वागत किया है कल गोली बंदूक़ से स्वागत भी कर सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज का कवर्धा जिले में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा अनंत के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत, सांसद दीपक बैज- महिलाओं को सालाना एक लाख मिलने से होगा आर्थिक विकास

कवर्धा : कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज का कवर्धा आगमन पर श्रीमती सीमा अनंत महिला कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष के नेतृत्व में महिला टीम के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया गया.
इस मौके पर अध्यक्ष के साथ पूर्व अध्यक्ष गंगोत्री योगी प्रदेश सचिव शेख़ अनवरी महामंत्री नारायणी टोंडर सहित महिला कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रही. राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में समर्थन जुटाने में पहुंचे बैज का महिला नेतृत्व के द्वारा स्वागत से ख़ुशी ज़ाहिर की गई
उन्होंने कहा कि चुनाव में ज़ोर शोर से जिले भर के महिलाओं तक हमारी महत्वपूर्ण, योजना न्याय महालक्ष्मी जिसमें सभी गरीब महिला को सालाना एक लाख दिया जायेगा. जिससे महिलायें आर्थिक सशक्त होंगी. युवाओं,के लिए पक्की नौकरी, किसानो की कर्ज माफ़ी, घोषणा पत्र जनता के अनुरूप बनाया गया है. हर वर्ग को फायदा पहुंचाने के मकसद से यह घोषणा पत्र है. आमजनता तक यही सब योजनाओं को पहुंचाने की भरपूर कोशिश करे. सांसद दीपक बैज नें सभी महिलाओ का अभिवादन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बिहार की छह लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार, पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे को टिकट

Most Popular

error: Content is protected !!