Thursday, May 16, 2024
Homeराज्यउत्तर प्रदेशदिवाली मनाने घर जा रहे लोगों से भरी बस का हुआ हादसा,...

दिवाली मनाने घर जा रहे लोगों से भरी बस का हुआ हादसा, 15 लोगों की मौत

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा के पास बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ. जिसमे 40 लोग घायल हुए हैं. राहगीरों की खबर पर मौके पर पहुंची सोहागी पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यूपी पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी. हादसे के वक्त कई मुसाफिर नींद में सो रहे थे. जो हमेशा के लिए नींद में चले गए. चूंकि बस पीछे से ट्रॉले से टकराई थी तो कैबिन में बैठे लोग बुरी तरह इसमें फंस गए. उनकों निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी. तभी रात करीब 11.30 बजे बस ट्रॉले से टकरा गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिससे पीछे चल  रही बस सीधे ट्रॉले में जा घुसी. बस में सभी मजदूर सवार थे, जो दीपावली का त्योंहार मनाने अपने घर जा रहे थे.

A bus full of people going home to celebrate Diwali met with an accident, 15 people died
A bus full of people going home to celebrate Diwali met with an accident, 15 people died

इलाके के सीएमओ ने बताया है कि घायल यात्रियों को ईलाज कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है. मप्र के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है.

बताया जा रहा है कि दीपावली की खुशियां मनाने सिकंदराबाद से बस में सवार होकर यात्री अपने अपने घर लखनऊ जा रहे थे. इस बीच पहले यात्री बस कटनी पहुंची. बस में लखनऊ के लिए कटनी से और सवारियों को भरा गया. इसके बाद बस सवारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुई. जैसे ही बस रीवा के सोहागी पहाड़ में पहुंची तो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. वह ट्रक गिट्टी से लोड था. बस के बोनट और आगे की सीट पर बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई. थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 लोगों की मौके पर जबकि 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर और 1 व्यक्ति की मौत संजय गांधी अस्पताल रीवा में हुई है. 8 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

A bus full of people going home to celebrate Diwali met with an accident, 15 people died
A bus full of people going home to celebrate Diwali met with an accident, 15 people died

बताया गया कि बस की केबिन में भी 3-4 लोग फंस गए थे. गंभीर घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. कई लोग ऐसे भी हैं जिनके हाथ-पैर इस हादसे में कट गए हैं. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएम ने भी घायलों को फ़ौरन इलाज करने को कहा है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. मृतकों और घायलों के परिजनों से प्रशासन संपर्क साधने का प्रयास कर रहा है.

A bus full of people going home to celebrate Diwali met with an accident, 15 people died
A bus full of people going home to celebrate Diwali met with an accident, 15 people died

रीवा बस हादसे में अभी तक चार मृतकों की पहचान हुई है

1. राजू अंसारी पुत्र मोहम्मद शफी 30 साल निवासी उतसैला जिला बलरामपुर (उप्र)

2. मोहम्मद करीम उर्फ लल्लू पुत्र मोहम्मद वसीम 40 साल निवासी गांधीनगर बलरामपुर (उप्र) बस ड्राइवर

3. करन अली पुत्र मिलाप अली बलरामपुर (उप्र)

4. सुनील कुमार पुत्र सतीश कुमार महाराजगंज (उप्र)

 

Most Popular

error: Content is protected !!