Monday, April 29, 2024
Homeअजब-गजबपैदल जा रहे कॉलरीकर्मी को मोडिफाइड जीप से टक्कर मारकर बोला कि...

पैदल जा रहे कॉलरीकर्मी को मोडिफाइड जीप से टक्कर मारकर बोला कि जिंदा है या मर गया, फिर हुआ फरार, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

सूरजपुर/भटगांव : मोडिफाइड जीप चला रहे एक उपद्रवी युवक ने शुक्रवार की रात घर से सामान लेने निकले कॉलरीकर्मी को टक्कर मार दी. टक्कर मारकर वह बोला कि जिंदा है या मर गया. इसके बाद वह दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया. जीप की टक्कर से कॉलरीकर्मी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
घटना से गुस्साए लोगों ने रात में ही चक्काजाम किया. वहीं पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार नहीं किए जाने के बाद शनिवार की दोपहर भी लोगों ने सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.
सूरजपुर जिले के भटगांव स्थित डबल स्टोरी क्वार्टर नंबर 795 निवासी कुंवरलाल सूर्यवंशी उम्र 59 साल एसईसीएल के महान-1 खदान में फीटर के पद पर पदस्थ था. शुक्रवार की देर शाम करीब 7:30 बजे वह घर से सामान लेने पैदल निकला था. सामान लेकर वह भटगांव मेन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने 8 बजे पहुंचा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
इसी दौरान बिना नंबर की काले रंग की महिंद्रा की मॉडिफाइड जीप चला रहे भटगांव निवासी आदित्य सिंह पिता स्व शैलेंद्र सिंह ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वह जीप से उतरा और बोला कि जिंदा है या मर गया. इसके बाद दूसरे वाहन में बैठकर वहां से फरार हो गया.
इधर हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से कॉलरीकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की रिपोर्ट उसके पुत्र ने भटगांव थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने धारा 304 ए के तहत जुर्मदर्ज कर लिया है.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने भटगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. वहीं जुर्म दर्ज होने के बाद बाद शनिवार को भी आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भटगांव थाना प्रभारी राजेंद्र साहू उन्हें समझाइश देने में लगे रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आरोपी उपद्रवी है. वह बिना नंबर की मॉडिफाइड जीप में हूटर बजाकर लोगों के बीच दहशत फैलाता रहता है. पुलिस भी उस पर कार्रवाई करने से बचती है. लोगों का यह भी कहना है कि कई बार उक्त जीप में पुलिसकर्मी भी घूमते देखे गए हैं.
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही हम गिरफ्तार कर लेंगे. पुलिसकर्मियों का जीप में बैठा वीडियो एडिटेड है. उसे लोग तरह-तरह से चला रहे हैं. जीप में हूटर बजाकर चलने वाला वीडियो मैं देख नहीं पाया हूं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!