Monday, April 29, 2024
Homeक्राइमकट्टे की नोक पर लाखों रुपए शराब दुकान में लूट, रिवॉल्वर...

कट्टे की नोक पर लाखों रुपए शराब दुकान में लूट, रिवॉल्वर समेत बदमाश गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी फरार, CCTV में कैद हुई घटना

कोरबा : कोरबा में कट्टे के नोक पर शराब दुकान में लूटपाट करने और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं फरार दो अन्य आरोपियों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है. लूटपाट करने वाले गिरोह के आरोपी ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के रहने वाले हैं.

लूटपाट करने वाले तरूण दास उम्र 19 साल साकिन जामपाली थाना भोंजेनगर जिला गंजाम (ओडिशा) निवासी को गिरफ्तार किया. फरार दो आरोपी करण उम्र 30 साल साकिन कसीबहारा थाना, ए. शिनु उम्र 40 साल साकिन आस्का थाना आस्का जिला गंजाम (ओडिशा) की तलाश की जा रही है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले 12 मार्च को एक शराब दुकान में कट्टे के नोक पर लूटपाट और चोरी हुई थी. तीन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरों की सारी करतूत शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. बता दें कि लुटेरे शराब दुकान बंद करने के समय 10 बजे पहुंचे और गार्ड को शराब दिलाने को लेकर जिद कर रहे थे. एक बोतल शराब देने की बात कहते हुए शराब दुकान का शटर खोला.
इसी दौरान अचानक से दो युवक और आए और कट्टे की नोक पर लाखों रुपए कैश, स्कैनर और मोबाइल को लेकर फरार हो गए थे. इसके अलावा महंगी शराब भी लूट कर ले गए. लूट की वारदात के बाद पुलिस खबर पर मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.
वहीं घटना स्थल के आसपास लगे इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. पुलिस को फुटेज के आधार पर जानकारी मिली कि लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने पतासाजी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शराब दुकान में हुई लूटपाट के मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ. एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं वही दो फरार हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उरगा थाना अंतर्गत बरपाली में भी एक सूने मकान पर ताला तोड़कर 3 लाख के जेवरात और कैश की चोरी की थी. इसके अलावा भी अन्य वारदात में शामिल हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!