Thursday, May 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़भिलाई के टोल प्लाजा में कंटेनर ने युवक को कुचला, आधे घंटे...

भिलाई के टोल प्लाजा में कंटेनर ने युवक को कुचला, आधे घंटे तक पड़ा रहा शव, हादसे के बाद गाड़ी लेकर भाग निकला ड्राइवर, तलाश कर रही पुलिस

दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई कोसा नाला के पास स्थित बंद पड़े टोल प्लाजा में एक कंटेनर की ठोकर से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृत युवक का शव करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर भिलाई के कोसनाला टोल के पास भारी वाहनों का आवागमन देखा गया. इसी दौरान एक भारी कंटेनर जैसा वाहन तेज रफ्तार से गुजर रहा था तभी वहां खड़े आजाद चौक भिलाई 3 निवासी सुशील यादव उम्र 36 साल वाहन की चपेट में आ गया.

मिली जानकारी के मुताबिक पास में ही पुलिस स्टेशन है लेकिन पुलिस देर से पहुंची. हालाँकि अब पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है. पुलिस उसके परिवार वालों से पूछताछ की तो पता चला कि करीब महीने भर पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है. यह भी कहा जा रहा है की युवक खुद वाहन से सामने कूद गया. इसके साथ ही रुट निर्धारित कर आरोपी कंटेनर चालक की तलाश शुरु कर दी गई.

बता दें कि भिलाई से रायपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान दो टोल प्लाजा बनाए गए थे. कोसानाला और कुम्हारी. इसकी तारीख खत्म के बाद, कोसानाला टोल रोड को अदालत के हुक्म से बंद कर दिया गया था. पांच साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इसे सड़क से नहीं हटाया गया है. इसलिए इस तरह के हादसे होते रहते हैं.

लोग सड़क पार करने के लिए टोल बूथ के किनारे खड़े रहते हैं. जब रास्ता साफ़ होता है तो दौड़ना शुरु कर देते हैं. बड़े वाहनों के चालक अक्सर अचानक आते लोगों को नहीं देख पाते और दुर्घटना हो जाती है. प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!