Thursday, May 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़घटारानी में दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं भरी ट्रैक्टर पलटी, एक...

घटारानी में दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं भरी ट्रैक्टर पलटी, एक बच्ची की मौके पर मौत, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले में घटारानी में घूमने आए सैलानियों से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर 40 लोग सवार होकर जतमई-घटारानी घूमने आए हुए थे. यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में का है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 11 बजे यह हादसा फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के घाटी में उस वक्त हुई, जब घटारानी में झरने व देवी का दर्शन कर ग्रामीण वापस लौट रहे थे. छुट्टी का दिन होने की वजह से पटेवा के 45 ग्रामीण केशव साहू के ट्रैक्टर में पिकनिक मनाने दोपहर को पहुंचे थे. दिन भर घूमने के बाद सभी रात का भोजन कर वापस गांव लौट रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

बताया जा रहा है कि ट्रॉली में करीबन 40 लोग बैठे हुए थे और आगे चालक के अलावा अन्य 5 लोग सवार थे. ढलान से उतरते वक्त ट्रैक्टर का सामने का हिस्सा अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना घट गई. ट्रैक्टर में दबने की वजह से कुर्रा पटेवा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर निवासी 17 साल की भगवतीन की मौके पर मौत हो गई. जबकि अन्य सवार विजय मनहरे, तामेश्वर बघेल, संदीप बघेल घायल हो गए हैं. जिनका इलाज राजिम अस्पताल में चल रहा है.

इस मामले में अभी पुलिस कार्रवाई कर रही है. वाहन मालिक केशव साहू वाहन चला रहा था. पुलिस ने गैर इरादन हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामल कायम किया है. फिंगेश्वर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

Most Popular

error: Content is protected !!