Monday, April 29, 2024
Homeराज्यहिमाचल में शिमला से सोलन तक कुदरत का कहर, शिव मंदिर ढहा,...

हिमाचल में शिमला से सोलन तक कुदरत का कहर, शिव मंदिर ढहा, 50 श्रद्धालु दबे, अब तक 29 लोगों की मौत, लैंडस्लाइड के मलबे में धंसे कई लोग

शिमला : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है.शिमला में बड़ा हादसा हो गया है. भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन हुआ. सुबह समरहिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर भूस्खलन की चपेट में आ गया. उत्तर भारत में सावन सोमवार होने के कारण बड़ी तादाद में पूजा करने आए करीब 50 लोग मलबे में दबने की आशंका है. 11 शव बरामद कर लिए गए हैं. करीब 29 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अन्य श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना शिमला के समरहिल इलाके की है.

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सात बजे लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे. इसी दौरान भूस्खलन हुआ और ये लोग मलबे में दब गये. बड़ी बात यह है कि यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है. यहां शिव मंदिर पर भूस्खलन हो गया.  जिससे करीब 50 लोग मलबे में दब गए. पुलिस और प्रशासन की तरफ से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. यह मंदिर शिमला के उपनगर बालूगंज इलाके में है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर पर पहाड़ टूटकर गिर पड़ा. जिसके बाद मलबे में करीब 50 लोग दब गए. एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं.

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम उम्र 38 साल, कमल किशोर उम्र 35 साल, हेमलता उम्र 34 साल, राहुल उम्र 14 साल, नेहा उम्र 12 साल, गोलू उम्र 8 साल और रक्षा उम्र 12 साल के रूप में की गयी है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

मौसम विभाग ने हिमालय प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उधर मंडी के पराशर में बागी पुल बह गया है, जिससे 250 से ज्यादा लोग फंस गए हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!