Friday, May 17, 2024
Homeराज्यमध्य प्रदेशदर्शन कर लौट रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, मची...

दर्शन कर लौट रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, मची चीख – पुकार, 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश : दतिया जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई. इससे 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को दतिया और ग्वालियर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग रतनगढ़ माता मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे.

रतनगढ़ से जवारे चढ़ाकर लौट रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई. इससे 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को दतिया और ग्वालियर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है. सभी मृतक दबोह लहार क्षेत्र के निवासी हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 30 लोग सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार व सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस व प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया. रात का वक़्त होने से मौके पर बचाव कार्य में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. इसी दौरान शाम को करीब 7.30 बजे सेवढ़ा सनकुआं सिंध नदी के पुराने छोटे पुल से गुजरते समय ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया पुल के कटे हिस्से में फंस गया और वह अनियंत्रित हो गई और पुल में जा गिरी. हादसे के बाद मौके हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. ट्राली में सवार लोग चिल्लाने लगे. जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर गंभीर हालात को देखते हुए तत्काल आसपास से सभी जगह से 108 एंबुलेंस बुलाई गई. जिनकी मदद से पुलिस व प्रशासन ने घायलों को फ़ौरन अस्पताल भेजा. आनन फानन में अस्पताल में घायलों के इलाज की की व्यवस्था की गई.

दर्शन-कर-लौट-रहे-भक्तों-से-भरी-ट्रैक्टर-ट्रॉली-नदी-में-गिरी.webp
दर्शन-कर-लौट-रहे-भक्तों-से-भरी-ट्रैक्टर-ट्रॉली-नदी-में-गिरी

इस हादसे में जहां ट्रैक्टर ट्राली में सवार महिला ऊषा कुशवाह उम्र 25 साल पति जगत सिंह कुशवाह, कस्तूरी कुशवाह उम्र 40 साल पति चतुर्भुज कुशवाह, सीता उम्र 38 साल​​​​​​ और गब्बर कुशवाह उम्र 26 साल पिता बादशाह कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 21 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनमें महिलाओं के साथ कुछ बच्चे भी बताए गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका है.

घायलों में पार्वती कुशवाहा, बिट्टी पिता प्रमोद कुशवाहा, आरती पिता सचिन, प्रमोद पिता पतिराम कुशवाहा, जूली पिता जगत सिंह, रजनी पत्नी नारायण सिंह, संस्कार पिता प्रमोद कुशवाहा, कस्तूरी पति अमर सिंह, प्रीति पति सोनू, शिवानी पिता दीपक कुशवाहा, राखी पिता दीपक, रामवती पति बादशाह कुशवाहा, मुरारी, दीक्षा पिता रिंकू, नोगली पति काशीराम, पार्वती पिता प्रमोद और अरविंद शामिल हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!