Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबदिल्ली के इंद्रलोक में बवाल के बाद एक्शन, सड़क पर नमाज पढ़...

दिल्ली के इंद्रलोक में बवाल के बाद एक्शन, सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने वाला पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, DCP ने किया सस्पेंड

दिल्ली : दिल्ली के इंद्रलोक से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी. इस बीच एक पुलिसकर्मी अभद्रता करता दिखाई दिया. पुलिसकर्मी नामाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरु हो गया. कुछ लोग वीडियो बनाते रहे. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया.

इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कुछ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.

कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को X पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. प्रतापगढ़ी ने लिखा, ”नमाज़़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए.”

Most Popular

error: Content is protected !!