अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जावंगा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर फाईटर्स, दंतेश्वरी फाइटर्स, सीआरपीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा बलों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ ही जावंगा एजुकेशन सिटी की स्कूली छात्राओं के साथ भोजन किया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बस्तर :

  • बस्तर के सभी जिलों के मुख्यालयों में माँ दंतेश्वरी शक्ति केंद्र की घोषणा
  • कारली में शहीद स्मारक और अमर वाटिका
  • जवांगा एजुकेशन हब को उच्च सुविधायुक्त बनाने और  स्पोर्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा
  • पालनार, बड़ेगुडरा  में 100 -100 सीटर कन्या छात्रावास, समेली , मड़कामिरास में 25-25 सीटर  प्री मैट्रिक  छात्रावास ,जंगमपाल और मारज़ूम में 50-50 सीटर छात्रावास
  • बरगुम, कोटाली , नहाड़ी में आश्रम छात्रावास का पुनः निर्माण
  • जावंगा के नवीन महाविद्यालय का नामकरण वीरांगना मासक देवी
  • अरनपुर, रोंजे और गंजेनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  •  संभाग के सातों जिलों में आवश्यकता अनुसार दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र
  •  दंतेवाड़ा के फाल्गुन मड़ई के लिए दस लाख रुपये के लिए घोषणा