Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़कांग्रेस के सभी अकाउंट्स फ्रीज, IT ने मांगी 210 करोड़ की रिकवरी,...

कांग्रेस के सभी अकाउंट्स फ्रीज, IT ने मांगी 210 करोड़ की रिकवरी, अजय माकन- हिंदुस्तान में डेमोक्रेसी पूरी तरह से खत्म

कांग्रेस के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. इनमें यूथ कांग्रेस के अकाउंट्स भी शामिल हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले जानबूझकर ये कार्रवाई की गई है.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हिंदुस्तान में डेमोक्रेसी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी के सभी अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट्स पर तालाबंदी कर दी गई है. ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए. हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि 210 करोड़ रुपये की रिकवरी कांग्रेस पार्टी से मांगी गई है. ये पूंजीपतियों का पैसा नहीं है. ये आम लोगों का पैसा है. कांग्रेस के अकाउंट्स में क्राउड फंडिंग का पैसा है. 25 करोड़ रुपये अकाउंट्स में हैं. ये पैसा 100 रुपये से भी कम के ट्रांजेक्शन से जमा हुआ है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने तानाशाही बताते हुये कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों की लोकतांत्रिक गतिविधियों और सांगठनिक गतिविधियों पर तानाशाहीपूर्वक रोक लगाना चाहती है. इसीलिये बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करके एक अभूतपूर्व और क्रूर कदम उठाया है. यह कदम लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उठाया गया है. जिससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है. कांग्रेस के खातों को फ्रीज करना, जिसमें क्राउड फंडिंग अभियान से जुड़े खाते भी शामिल है, न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वित्तीय स्थिरता पर हमला है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी एक जबरदस्त हमला है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि दरअसल भाजपा चाहती है कि उसके अतिरिक्त किसी भी अन्य राजनैतिक दल के पास किसी भी तरह का कोई संसाधन न रहे. कॉर्पोरेट से सांठगांठ और अनुचित दबाव बनाकर मोदी सरकार के पिछले 10 साल में भाजपा ने बेहिसाब धन की उगाही की है. उस पर कोई सवाल नहीं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के उन बैंक खातों को जिसमें क्राउट फंडिंग की राशि जमा हुई है. जिसमें 95 प्रतिशत रकम 100 रुपए से कम की है. उन तक पर रोक लगाना दुर्भावना और षड़यंत्र का प्रमाण है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला/शहर कांग्रेस कमेटियां 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालयों के आयकर कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. 19 फरवरी 2024 को आयोजित विरोध-प्रदर्शन में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!