Monday, May 13, 2024
Homeराज्यबिहारप्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दो छात्राओं की मौत, कई...

प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दो छात्राओं की मौत, कई लड़कियों की हालत नाजुक, कोचिंग सेंटर में हुआ था सरस्वती पूजा का आयोजन

बेगूसराय : बिहार में जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बगरस गांव में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि कई अन्य छात्राएं बुरी तरह जख्मी हो गई. जख्मी छात्रों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें से कई छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मृत छात्राओं में करेटांड गांव निवासी अमरजीत कुमार की 13 साल की बेटी स्वीटी कुमारी और उसी गांव निवासी शिवजी ठाकुर की 14 साल की बेटी सोनम कुमारी के तौर पर हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. हजारों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी.

बताया जा रहा है कि बगरस चौक स्थित एक कोचिंग में स्थापित सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के क्रम में बगरस विशनपुर स्थित भोला बाबा मंदिर के निकट पोखर में प्रतिमा विसर्जन के बाद ट्रेक्टर ट्रॉली के पलटने से ट्राली में बैठी दर्जनों छात्राएं ट्राली के नीचे दब गई. स्थानीय लोगों ने जबतक ट्राली को उठाकर बच्चों को निकाला तब तक घटनास्थल पर ही दो छात्रा की मौत हो गई. वहीं कई छात्राएं बुरी तरह जख्मी हो गई. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!