Monday, April 29, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपकांग्रेस में प्रभारियों की नियुक्ति, घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएगी कांग्रेस,...

कांग्रेस में प्रभारियों की नियुक्ति, घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएगी कांग्रेस, पायलट ने कहा- यह आम चुनाव देश को बचाने की लड़ाई

रायपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है. प्रदेश महामंत्री और सचिवों को विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है. यह नियुक्ति पीसीसी चीफ दीपक बैज के आदेशानुसार कांग्रेस महामंत्री ने नियुक्ति आदेश जारी की है.

जिसमे रायगढ़ लोकसभा के लिए महामंत्री PCC श्रीमती आर पी सिंह, रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए सचिव PCC राहुल इन्दुरिया, डौंडीलोहारा विधानसभा के लिए सचिव PCC दुलीचंद गोयल और नवागढ़ विधानसभा के लिए सचिव PCC विपिन मिश्रा को नियुक्त किया गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

भाजपा को अपने नेताओं कार्यकर्ताओं के ऊपर भरोसा नहीं इसलिए दूसरे दल के लोगों को शामिल करा रहे

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर भरोसा नहीं है. इसीलिए दूसरे दल के लोगों को शामिल करा रहे हैं. भाजपा को लोकसभा चुनाव में करारी हार दिख रही है. क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता भी मोदी सरकार से खुश नहीं हैं. मोदी सरकार की वादा खिलाफी जुमालाबाजी ड्रामेबाजी और मन की बात से हताश और परेशान है. भाजपा खुद को विश्व का सबसे बड़ा पार्टी होने का ढिंढोरा पीटती थी. आज उनकी हालत पतली है. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता देख रहे हैं कि कैसे दूसरे दल के लोग भाजपा में आते हैं राज्यसभा के सदस्य बन जाते हैं. लोकसभा विधानसभा की टिकट प्राप्त करते हैं केंद्र सरकार में मंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल बन जा रहे हैं और भाजपा के विचारधारा से वर्षों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मुंह ताकते रहते हैं.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता सोशल मीडिया में भाषणों में लाख मोदी सरकार के पक्ष में कसीदे पढ़े लेकिन सच्चाई भाजपा के कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं और देख भी रहे है कि मोदी सरकार बनने के बाद देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है. अच्छे दिन का वादा पूरा नहीं हुआ है 15-15 लाख पर खाता में आएंगे, 2 करोड़ रोजगार मिलेगा, किसानो की आमदनी दोगुनी होगी. भ्रष्टाचार खत्म होगा जैसे वादा पूरा नहीं हुआ. खाद्य सामग्री पुस्तक कॉपी दवाइयां के रेट आसमान छू रहे.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं के विरोध को तानाशाही तरीके से कुचल रही है भाजपा में कार्यकर्ताओं नेताओं की बात नहीं सुनी जाती है वहां डंडा राज चलता है. भाजपा आज कांग्रेस युक्त हो गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पायलट ने कहा- यह आम चुनाव देश को बचाने की लड़ाई

कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, की उपस्थिति में रायपुर लोकसभा का कांग्रेस पदाधिकारियों का सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सह प्रभारी विजय जांगिड, राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम भी रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय की उपस्थिति में हुई.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, यह चुनाव सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ ही नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं तो मुद्दा है ही साथ ही यह लड़ाई देश को बचाने की है. आज देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा है.
यह चुनाव साधारण नहीं है. राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारियों के सम्मेलन में पायलट ने कहा, निर्वाचित सरकारों के मुख्यमंत्रियों को आचार संहिता लगने के बाद गिरफ्तार किया जा रहा. प्रमुख विपक्षी दल को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उसके बैंक के खातों को सीज कर दिया गया है. जहां पर हमारा भाजपा के सीधा मुकाबला है. वहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का दायित्व और बढ़ जाता है. यह डबल इंजन के सरकार की बात करते हैं. मणिपुर जल रहा वहां डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री नहीं जाते क्योंकि वहां लोकसभा की ज्यादा सीटें नहीं हैं.

उन्होंने कहा, रायपुर लोकसभा में कांग्रेस उम्मीदवार युवा है. एनएसयूआई से लेकर विधायक तक में उन्होंने आपके साथ संघर्ष किया है। उनको रायपुर से सांसद बनाकर भेजना हर कांग्रेस के कार्यकर्ता का दायित्व है. सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस ने रायपुर में विकास उपाध्याय जैसे कर्मठ युवा को उम्मीदवार बनाया है. हम सब मोदी के कुशासन वादाखिलाफी को लेकर जनता के बीच जाएंगे तथा हमारी पार्टी ने जो हर वर्ग के लिये वादा किया है. उसको भी जनता तक पहुंचाना है. रायपुर में हम नया इतिहास लिखेंगे. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. रायपुर में नया इतिहास लिखना है। विकास उपाध्याय ने कहा, पार्टी ने मुझे नहीं हर कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पूर्व मंत्री भगत की चेतावनी: कहा- मेरे विषय में भ्रामक समाचार प्रसारित न करें

छत्‍तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सीतापुर सीट के पूर्व विधायक अमरजीत भगत उनके खिलाफ भ्रष्‍टाचार की खबरों से बेहद नाराज हैं. उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. भगत ने सोशल मीडिया में एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें उन्‍होंने छवि खराब करने वालों को स्‍पष्‍ट शब्‍दों में चेतावनी दी है. भगत ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ वे कानूनी कार्यवाही करेंगे.

लगातार आ रही खबरों से आहत भगत ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें भगत ने कहा कि वे साफ सुधरी राजनीति करते हैं. वे किसान आदिवासी परिवार से आते हैं. उनको बदनाम करने के लिए भ्रमाक खबरें प्रसारित की जा रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएगी कांग्रेस

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाया था. अब उसी तर्ज पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएगी. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में राजीव भवन में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. पार्टी की तरफ से इसी योजना का फार्म भरवाया जाएगा.

राजीव भवन में हुई इस बैठक में पीसीसी चीफ सहित प्रदेश संगठन के करीब सभी वरिष्‍ठ नेता मौजूद थे. पार्टी नेताओं के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों जो कुछ भी चल रहा है प्रदेश प्रभारी पायलट उसको लेकर काफी चिंतित नजर आए. उन्‍होंने सार्वजनिक बयानबाजी पर रोक लगाने को कहा है. इतना ही नहीं पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी मनाने का फैसला बैठक में किया गया है। रुठों को मानाने की जिम्‍मेदारी प्रदेश के वरिष्‍ठ नेताओं को सौंपी गई है. वरिष्‍ठ नेता नाराज चल रहे नेताओं के घर जाएंगे और फिर से उन्‍हें सक्रिय करेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!