Monday, April 29, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़मिशन 400 पार के लिये दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन,...

मिशन 400 पार के लिये दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन, सैकड़ों कांग्रेसियों थामा भाजपा का दामन

दुर्ग : दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन बाफना मंगलम दुर्ग में सम्पन्न हुआ. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दुर्ग में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर आ गई है. भाजपा सरकार की योजनाएं गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला सहित समाज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है. आज पूरा देश कह रहा है मैं भी मोदी का परिवार.
सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को 6 लाख से ज्यादा वोट से ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. इस दौरान भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर दुर्ग निगम के पार्षद इंद्राणी साहू, बबीता यादव, खिलावन मटियारा, एमआईसी मेंबर जयश्री जोशी सहित 200 से जयादा लोगों ने भाजपा प्रवेश किया.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि चौकीदार के हाथ में देश सुरक्षित है और नित नये कीर्तिमान गढ़ रहा है. ये मोदी जी की गारंटी है. तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को 3 नंबर पर लाने का संकल्प लिया गया है. तरह तरह के घोटाले करने वाले घोटालेबाज भूपेश बघेल ईडी के शिकंजे में है.। 500 साल टेंट से प्रभु श्री राम को भव्य मंदिर तक लाने का काम बीजेपी ने किया है. देश बदल रहा है. आगामी चुनाव में आप भी भाजपा को वोट देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.
इससे पहले विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने महतारी वंदन योजना की पहली किश्त, रामलला दर्शन योजना, पहली केबिनेट में प्रदेश के 18 लाख परिवार को आवास दिलाने का निर्णय, किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस और 3100 ₹ प्रति क्विंटल धान खरीदी के हिसाब से किसानों के खाते में राशि भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधिकांश गारंटी को 100 दिन में ही पूरा किया है. भाजपा सरकार ने जनता से किये गये वादे को निभाया है.
सांसद व लोकसभा चुनाव प्रत्याशी विजय बघेल, सहप्रभारी राजीव अग्रवाल, सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधानसभा संयोजक राजेन्द्र पाध्ये, जिला महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक, सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ शिव चंद्राकर, सहसंयोजक व्यावसायिक प्रकोष्ठ कांतिलाल बोथरा, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि विनायक नातू ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने बांटी, भौरा के नाम पर लूट मचाए रखा। छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा भाजपा ने दिलाया है और भाजपा ही राज्य को संवारेगी। पिछले चुनाव में जिस तरह मैदान उतरकर हमने कांग्रेस सरकार के कुशासन से मुक्ति पाई है, मोदी को तीसरी बार लाने और अत्याचारी कांग्रेस मुक्त भारत बनाने सभी भाजपा कार्यकर्त्ता एकजुटता से कार्य करेंगे.
इस कार्यक्रम में जिला भाजपा पदाधिकारियों, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं, दुर्ग शहर के चारों मंडल के अध्यक्ष, पदाधिकारी, समस्त मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दुर्ग नगर निगम में सत्ताधारी कांग्रेस परिषद को झटका देते हुए एमआईसी मेंबर, वार्ड 60 की कांग्रेस पार्षद जयश्री जोशी सहित आधा दर्जन पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने बाफना मंगलम में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रवेश कर लिया. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद विजय बघेल, लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, सह संयोजक प्रीतपाल बेकचंदन, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने वालों में वार्ड 16 सिकोला बस्ती के पार्षद खिलावन मटियारा, वार्ड 29 की पार्षद बबीता यादव, वार्ड 35 गंजपारा बाबा रामदेव मंदिर वार्ड पार्षद इंद्राणी साहू, पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू, गुड्डू यादव, कांग्रेस नेता मासूब अली शामिल हैं. सम्मेलन में करीब 2 सौ से अधिक लोगों ने भाजपा प्रवेश किया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राजनांदगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए CM साय

राजनांदगांव : राजनांदगांव शहर के शिवनाथ वाटिका में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राजनांदगांव भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल देश की सेवा करने वाले हमारे प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। वहीं उन्होंने इसके लिए राजनांदगांव लोकसभा से संतोष पांडे को जीताने की अपील की है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रदेश का विकास रोकने, महादेव सट्टा एप, प्रधानमंत्री आयोजना से आवास रोकने सहित कई आरोप लगाए। वहीं उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। उन्होंने कहा कि हमारे जो यहां के प्रत्याशी है संतोष पांडे काफी अनुभवी है, प्रखर वक्ता है। वे लोकसभा में यहां के मुद्दे को काफी प्रमुखता से उठाएं हैं. निश्चित रूप से यहां की जनता उन्हें दोबारा सांसद बनाकर लोकसभा में भेजेगी.

अपने निर्वाचन के बाद पहली बार राजनांदगांव पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा लोकसभा उम्मीदवार संतोष पांडे सहित पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर विधायक राजेश मूणत सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

CM साय का आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च, होली के मौके पर फाग गीत रिलीज़

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल का उद्घाटन किया है. इस उपकरण के माध्यम से उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ संपर्क स्थापित करने का उद्देश्य रखा है. पहले वीडियो में होली की शुभकामनाओं के साथ एक फाग गीत को साझा किया गया है. साय ने इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से जनता को अपनी सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने का अवसर दिया है. उन्होंने इसे एक सार्थक माध्यम के रूप में उद्घाटन किया है जिसके माध्यम से जनता सीधे उनसे जुड़ सकती है.

यूट्यूब लांचिंग के बाद सीएम साय ने अपने कहा कि प्रदेश की 3 करोड़ जनता से जुड़ाव और हमारे सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं और समसामयिक क्रियाकलापों की जानकारी सीधे उन्हें मिल सकें इसलिए अपना यूट्यूब चैनल लांच किया है। जिसके माध्यम से प्रदेश की जनता हमसे जुड़ सकती है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

7 जनपद सदस्य और 10 सरपंच समेत सैकड़ों कांग्रेसी BJP में शामिल

महासमुंद : सरायपाली ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पार्टी के करीब 5 सौ कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम कर कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है. इन पांच सौ कार्यकर्ताओं में 7 जनपद सदस्य, 8 सोसायटी अध्यक्ष, 10 सरपंच और सौ से अधिक पंच शामिल हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!