Saturday, May 18, 2024
Homeअजब-गजबमहिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार और वाट्सअप से अश्लील चैट के मामले...

महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार और वाट्सअप से अश्लील चैट के मामले में आरोपी सहायक शिक्षक सस्पेंड, FIR दर्ज होने के बाद फरार

रायगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने सहायक शिक्षक (टी) प्राथमिक शाला लोधिया को महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार और वाट्सअप के जरिए अश्लील चैट के मामले में आरोपी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि में ताराचंद पटेल को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर में संलग्न किया गया है.
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रायगढ़ से मिली जानकारी के मुताबिक सहायक शिक्षक (टी) ताराचंद पटेल प्राथमिक शाला लोधिया की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन-2024 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया के दल काउंटर क्रमांक-16 में मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति कार्य में लगायी गई थी.
कार्यालय से दूरभाष पर प्रशिक्षण की सूचना दिए जाने पर सूचनाकर्ता महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार किया गया और व्हाट्सअप के जरिए अश्लील चैट किया गया.
सहायक शिक्षक श्री ताराचंद पटेल का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण)नियम, 1965 के नियम 3 के खिलाफ गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खरसिया के उपरोक्त प्रतिवेदन से सहमत होते हुए ताराचंद पटेल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1956 के नियम 09 के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और आरोप पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है.
पीड़ित की शिकायत पर थाना खरसिया में एफ.आई.आर.दर्ज की गई है. उसके बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस द्वारा टीम गठित कर पता साजी कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

47 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

खैरागढ़ : लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामले के संज्ञान में आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने कुल 47 लोगों को नोटिस जारी किया है. सभी निर्वाचन दल के अधिकारी-कर्मचारियों से 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार इन कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है.
बता दें कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले खैरागढ़ जिले के 47 अधिकारी-कर्मचारियों को अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल द्वारा नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर कारण सहित संतोषप्रद जवाब मांगा गया है.
वहीं नोटिस का स्पष्ट एवं समयावधिमें जवाब नहीं मिलने पर इन सबके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी नोटिस के मुताबिक कई विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए मतदान दल में लगाई गई थी और इस दौरान सभी को विधिवत तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया किया गया था.
लेकिन मतदान के एक दिन पूर्व 25 अप्रैल की सुबह मतदान दल के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों ने रवानगी के समय ही स्वास्थ्य खराब और अन्य कारणों से मतदान ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया गया था. जिससे निर्वाचन कार्यालय को कई विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. जिला प्रशासन द्वारा रिवर्ज मतदान दल के अधिकारी और कर्मचारियों की व्यवस्था करते हुए मतदान केन्द्र के लिये दलों को रवाना करना पड़ा. इससे मतदान दल की रवानगी में देर और अव्यवस्था हुई. इसके अलावा समय सीमा बैठक (टी एल मीटिंग) में नदारद सात अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है.
समय सीमा की बैठक में बिना आधिकारिक जानकारी दिए गैरहाजिर और अपना प्रतिनिधि भी नहीं भेजने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए शोकाज नोटिस जारी किया गया है.
शोकॉज नोटिस जारी होने वालों में बृजेश पटौरिया कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एडीबी दुर्ग, सहदेव सोनवानी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला खैरागढ़, पवन मेश्राम मंडी सचिव कृषि उपज मंडी गंडई, सुदेश सिंह मंडी सचिव कृषि उपज मंडी खैरागढ़, पूर्णिमा गुप्ता सहायक अभियंता क्रेडा राजनांदगांव, सौरभ ताम्रकार अनुविभागिय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा छुईखदान, आरके राठौर अनुविभागिय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खैरागढ़ का नाम शामिल है। इन सभी अधिकारियों को बैठक में हाजिर नहीं होने या अपना प्रतिनिधि नहीं भेजने पर नोटिस जारी हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!