कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बुजुर्ग महिला को लुट के इरादे से एक युवक ने मारपीट कर महिला के कान के जेवर को छीनने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में 15 फरवरी 2024 को थाना क्षेत्र के ग्राम कांपा के प्रार्थी तोषण साहू पिता दानीराम साहू उम्र 27 साल साकिन ग्राम कांपा थाना सिटी कोतवाली कवर्धा जिला कबीरधाम द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 फरवरी 2024 के शाम करीब 7:30 बजे गांव में चल रहे नवधा रामायण कार्यकम देख रहा था.
इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति द्वारा मुझे बताया कि तुम्हारी दादी मेहतरिन बाई को ग्राम खैरबना कला का अन्ना उर्फ रमेश कुमार साहू मारपीट करने के बाद यही पर नवधा रामायण में आकर चुपचाप बैठ गया है. जिस पर फौरन मेरे द्वारा अपने घर जाकर देखा तो दादी मेहतरिन बाई उम्र 70 साल के कान से खून निकल रहा था. पीठ में मारपीट के निशान थे. दादी मेहतरिन बाई से पूछने पर बताई कि शाम करीब 5-6 बजे गौठान के पास स्थित किराना दुकान नातियो के लिये बिस्कुट खरीदने के लिये गई थी. रात करीब 7 बजे किराना दुकान से बिस्कुट खरीद कर घर वापस आते समय थककर रास्ते में साहू के घर के पास बैठी थी.
उसी समय एक आदमी मेरे पास आकर लूट के इरादे से लोहे के छड़िया से पीठ में मारपीट करने लगा. मैं बोली- क्यों मार रहे हो तो मेरे कान में पहने सोने की पैना खिनवा को लूटने के लिये खीचने लगा. जिससे मेरे दाहिने कान के पैना खिनवा को खीचने से कान फट गया है. और लोहे के छड़िया से मारपीट करने से पीठ में चोंट लगी है. मेरे द्वारा अपने बचाव के लिये आवाज लगाने पर गाँव के कुछ लोग आए. जिसे देखकर वो पैना खिनवा को वहीं छोड़कर भाग गया.
इस रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में जुर्म क्रमांक-110/2024 धारा 394 भा.द.वी कायम कर मामला जांच में लिया गया. इस मामले की जांच के दौरान आरोपी पता तलाश के महज चंद घंटे के भीतर आरोपी रमेश कुमार उर्फ अन्ना साहू पिता जुठेल साहू उम्र 36 साल साकिन ग्राम खैरबना कला थाना कवर्धा जिला- कबीरधाम छत्तीसगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर अदालत के सामने पेश कर जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा.