Monday, April 29, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़चलती ट्रक के नीचे आ गए दो भाई, दोनों सगे भाइयों की...

चलती ट्रक के नीचे आ गए दो भाई, दोनों सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, एक घायल, तेज रफ्तार वाहन ने सात को रौंदा, मौके पर गई सभी की जान

बालोद : बालोद जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत की खबर आ रही है. दरअसल, राजहरा से डौंडी जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात 7 से 8 बजे के बीच ग्राम गोटूलमुंडा से मलकुंवर चौंक के बीच बाइक पर जा रहे दो सगे भाइयों को ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मलकुंवर निवासी सोमनाथ तारम उम्र 63 साल, हरी राम ताराम उम्र 55 साल दोनों सगे भाइयों को ग्राम गोटूलमुंडा निवासी राजेश प्रधान अपनी बाइक मलकुंवर छोड़ने निकला था. इस दौरान करीब 7:30 बजे गोटुलमुंडा से निकलते ही कुछ दूर पर एक अज्ञात 14 चक्का ट्रक पीछे से बाइक को ठोकर मारकर फरार हो गया. इस ठोकर लगने से घटना स्थल पर एक भाई की मौत हो गई. वहीं दूसरे भाई और घायल राजेश प्रधान को मलकुंवर निवासी भरत लाल अपनी कार से डौंडी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे.

इस घटना की जानकारी डौंडी थाना को मिलने के बाद थाना प्रभारी मुकेश सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस के जरिए शव को अस्पताल भेज डौंडी सरकारी अस्पताल पहुंचे. एसआई धनेश्वर साहू ने बताया कि इस घटना में तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार थे. घटना के बारे में मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर माला जांच में लिया गया है. ठोकर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.

तेज रफ्तार ट्रक ने सात को रौंदा, मौके पर हुई मौत

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले में वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इनकी कहर से मानव क्या पशु भी आए दिन अकाल मौत के गाल में समा रहे हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा आज शाम बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के कुकरदी बायपास रोड पर हुआ, जहां सड़क पार कर रहे भेडो़ं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही सात भेडो़ं की मौत हो गई. इसमें एक मादा भेड़ के पेट में बच्चा भी था.

इस हादसे के बाद अब सवाल उठने लगा है कि पुलिस लगातार एक माह तक जागरुकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को नियम पूर्वक वाहन चलाने कहती है. मगर वाहन चालकों की लापरवाही या कहर से आम आदमी से लेकर पशु तक बच नहीं पा रहे हैं. इस घटना से ग्रामीणों से आक्रोश है और उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वहीं घटना की खबर पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!