Wednesday, May 15, 2024
Homeआयोजनबाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती, अर्पित किए श्रद्धासुमन, पूरा...

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती, अर्पित किए श्रद्धासुमन, पूरा देश कर रहा है नमन -ललित चंद्राकर

अंबेडकर जयंती और कर्मा जयंती कार्यक्रमों में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू

दुर्ग : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बाबा साहेब को आदरांजलि अर्पित की.
दुर्ग और चरौदा में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही राजेंद्र साहू ने जामगांव कानाकोट, साहू मित्र सभा भिलाई, कुटेलाभाटा, भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव उरला में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रमों में शामिल हुए. राजेंद्र साहू वार्ड 26 संतराबाड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.
राजेंद्र साहू ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने पीड़ित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए जीवन भर कार्य किया। शिक्षा पर विशेष जोर देने के साथ ही सभी वर्गों को न्याय देने के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन सभी के लिए प्रेरक है। डॉ अंबेडकर ने अपने जीवनकाल में जितने भी कार्य किये, उससे भारत की सामाजिक तस्वीर में काफी सुखद बदलाव आए। बाबा साहेब अंबेडकर के कार्यों और सामाजिक ढांचे को सुधारने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बाबा साहब अंबेडकर के कार्यों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया.
आयोजित कार्यक्रमों में कानाकोट में डॉ गुलाब साहू, रविशंकर साहू, कामता प्रसाद साहू, मनीष साहू, पारखत साहू, कविता साहूस, आनंद चंदन, भउनेश्वरी साहू, पुनेश्वर साहू, गोपेश साहू, योगेंद्र साहू, चुमेंद्र साहू, कुलेश्वर साहू, कुटेलाभाटा में दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष पुसऊ राम साहू, दुर्ग ग्रामीण महिला अध्यक्ष सुशीला साहू, धालेश साहू, उमाशंकर साहू, गुगन साहू उपस्थित रहे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बाबा साहब डाॅ अम्बेडकर ने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की चिंतन करते हुए उनकी हितों और अधिकारों के रक्षा के लिए संघर्ष किया -MLA जनक ध्रुव

गरियाबंद : तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में रविवार को भारत रत्न बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन समस्त बौध्द महार समाज मैनपुर द्वारा आयोजित किया गया है.
दोपहर 3 बजे से डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम एवं समाज के लोगों ने पुजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल हुए. और पुरे नगर सहित क्षेत्र जय भीम के नारों से गुंज उठा है. जगह जगह शोभायात्रा का शरबत मिठाई और फुलमाला एवं फूलों की बारिश के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
मैनपुर नगर के अम्बेडकर चौक में बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा का विधिवत पुजा अर्चना कर कार्यक्रम एवं शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. यह शोभायात्रा अम्बेडकर चौक से शुरु होकर मस्जिद गली, गांधी चौक, शिक्षक कालोनी, हाईस्कूल, जनपद पंचायत लोक निर्माण विभाग विश्राम , बस स्टैण्ड होते हुए कार्यक्रम स्थल हमर मैनपुर चौक पर पहुची जंहा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक धुव्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण धुव्र, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, बौध्द महार समाज के अध्यक्ष ललित डहाटे, खिलेन्द्र कुटारे, शिव त्रिपुडे, महेश बाम्बोडे विशेष रुप से मौजूद थे. अतिथियों का नीला गमछा के साथ फुलमाला से जोरदार स्वागत किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के बताये रास्तो पर चलकर ही हम समाज व क्षेत्र के विकास कर सकते हैं। मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि मैनपुर में संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है जिसमें सर्व समाज की उपस्थिति काफी प्रशंसनीय है। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धुव्र ने कहा कि आज हम सब को संकल्प लेने की जरूरत है कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर के बताये रास्तों पर चलकर उनके संविधान के बातो को घर घर तक पहुंचाना है.
इस मौके में प्रमुख रुप से बौध्द महार समाज के अध्यक्ष ललित डहाटे, सचिव खिलेन्द्र कुटारे, नंदलाल वासनिक, ऋषि डहाटे, श्रीमती पवित्रा बाम्बोडे, महेश बाम्बोडे, मुस्लिम समाज मैनपुर के अध्यक्ष हनीफ मेमन, पटेल समाज के अध्यक्ष भागीरथी पटेल, जाकिर रजा, तुलसी नागेश, राजकुमार सोनवानी, गंगाराम जगत, थानुराम पटेल, गेंवरचंद कुर्रे, मैनपुरकला के सरपंच शांति बाई, गजेन्द्र नेगी, गुंजेश कपील, गेंदु यादव, टाडिया अनुज कुटारे, जशंवत वाल्मिक, रजनीश रामटेके, झुमुक बाम्बोडे, शिव त्रिपुडे, अश्वनी बाम्बोडे, अमन बाम्बोडे, चुन्नु वाल्मिक, शोभारामटेके, मोहना बाई कुटारे, सीमा रामटेके, ऋतु डाहटे, त्रिभुवन वासनिक, विजयलक्ष्मी, वर्षा रामटेके, शंकुलता रामटेके, केशर बाम्बोडे, परमांनंद पटेल, अजीत लाल, हरिश्वर पटेल, यशंवत बघेल, गोविंद पटेल, खेत्री कश्यप, खन्ना रामटेके, वेदांत बाम्बोडे, गौरव बाम्बोडे, माही वासनिक, लखन बाम्बोडे, राकेश वाल्मिकि, प्रेम लाल , बृजलाल सोनवानी, पार्थ रामटेके, सहित सैकडो की संख्या में बौध्द महार समाज एंव सर्व समाज के साथ नगर व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.
शोभायात्रा जैसे ही हमर मैनपुर चौक मैदान के पास पहुची युवा मंच के सदस्यों द्वारा फुलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया गया और सभी को शरबत ठंडा पिलाई गई एंव बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर विशाल केक काटकर जयंती मनाई गई। शोभायात्रा के दौरान जमकर राउतनाचा का भी प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गेंदु यादव ने किया तो आभार प्रदर्शन बौध्द महार समाज के अध्यक्ष ललित डाहटे ने किया। इस दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात थे.

बाबा साहब को डॉ. महंत ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया.
कोरबा व जांजगीर में डॉ. महंत ने बाबा साहब के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि बाबा साहब ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रात्मक देश भारत के संविधान की रचना की। भारतवासियों को समानता का अधिकार दिया। बाबा साहब के बताए रास्तों पर यह देश और देशवासी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बाबा साहब अंबेडकर ने अपने जीवन काल में सामाजिक उत्थान के अनेकों कार्य किये : पूरा देश कर रहा है नमन : ललित चंद्राकर

दुर्ग : भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शंकर नगर स्थित अंबेडकर चौक और बुद्ध विहार पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का संविधान उस देश की आत्मा होती है। संविधान के बिना किसी भी देश की संवैधानिक व्यवस्था की कल्पना भी नहीं की जा सकती। संविधान से ही पूरा देश चलता है। बाबा साहब ने अपने जीवन काल में अन्याय के विरोध और सामाजिक उत्थान के लिए अनेकों कार्य किये. आज हमारा देश उनके उत्कृष्ट कार्यो को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, महामंत्री रीता मेश्राम, आसिफ़ अली, पार्षद अजित वैद्य, चंद्रशेखर चंद्राकर, पूर्व पार्षद सुरेंद्र बजाज, चंद्रप्रकाश मेश्राम, विधानसभा मीडिया प्रभारी गौतम वैद्य निरंकारी, अतुल पहाड़े, बन्टी चौहान, दिनेश नालोड़े, किशोर अहिरवार, तुषेन्द्र मेश्राम, नवीन साहू, साबिर अली, अविनाश राजपूत, शीतल जांगिड़, बुद्ध विहार के अध्यक्ष रामजी रंगारी, उपाध्यक्ष नारद गोंडाने, ज्ञानेश्वर, अशोक मड़ामे, संजय मेश्राम, के. एन.वासनिक, प्रकाश बंसोड़, प्रमिला लांजेवर,अश्वमाला मेश्राम, सुरजीत रामटेक, राहुल चिचखेड़े, अतिशय मेश्राम, रणदीप शेंडे, विक्की मेश्राम, मयूर बाघमारे, रोशन जामुलकर, रोहित चिचखेड़े, सन्नी मेश्राम, छगन कुर्रे, विरेन्द्र हुमने, विवेक हुमने, दिपेंद्र मेश्राम, शैलैश मेश्राम, रजत गोस्वामी, दीपक धमगाऐ, आशुतोष लांजेवार, आनंद लांजेवार, चेतेन्य टेम्बुलकर, अरविंद, राजूदास, राजेश, राकेश, अंकित, प्रमोद, संतोष सहित भाजपा व समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बाबा साहब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक -गजेंद्र यादव

बाबा अंबेडकर की जयंती मनाई गई : वोरा- बाबा साहेब ने अपना जीवन वंचित वर्गों के उत्थान, सामाजिक न्याय और समानता के लिए कर दिया समर्पित

दुर्ग : पूरे देश में 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती मनाई जा गई. डॉ अंबेडकर की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा सहित कांग्रेस नेताओं और सामाजिक पदाधिकारियों ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए आदरांजलि दी। इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, रत्ना नारमदेव, पप्पू श्रीवास्तव, फत्ते भाटिया, अजय मिश्रा, परमजीत भुई, भोला महोबिया, त्रिशरण डोंगरे, सज्जन भगत, तुषार घरडे, प्रवीण वासनिक, चेतना डोंगरे, कृष्णा नागवंशी, गौतम गजभिये, अनिल इलमकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर वोरा ने बाबा साहेब को आदरांजलि देते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार हैं। उनका नाम हमेशा आदर और सम्मान के साथ याद किया जाएगा। पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर एक विद्वान, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने अपना जीवन वंचित वर्गों के उत्थान, सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित कर दिया.
वोरा ने कहा कि डॉ अंबेडकर मानव स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता को राष्ट्र उत्थान के लिए आवश्यक मानते थे। उन्होंने हमेशा राष्ट्रीयता पर बल दिया। उनका कहना था कि बिना राष्ट्रीयता की भावना के राष्ट्रवाद नहीं हो सकता। डॉ भीमराव अंबेडकर का नाम भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है। उनका नाम भारतीय इतिहास में हमेशा अमिट रहेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ ने मनाई बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती

एसईसीएल में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई

बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास के विशिष्ट आतिथ्य, विभिन्न विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों की उपस्थिति में मनाई गई.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बुद्धं शरणं गच्छामि :, धम्मं शरणं गच्छामि, संघं शरणं गच्छामि : से सीख लेते हुए अपनी संस्था, अपने कर्तव्यों एवं अपने समाज के प्रति हमेशा निष्ठावान रहने एवं बाबा साहेब के समता एवं समानता के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर एससी/एसटी/ओबीसी एसोसिएशन, सिस्टा के प्रतिनिधिगण ओपी नवरंग, कृष्णा सूर्यवंशी, अर्जुन कुमार, राहुल दास ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आयोजन पर प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया.
प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगण ने गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया उपरांत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उपरांत विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ पदाधिकारियों, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बारी-बारी से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर श्रीमती दिशा खोब्रागड़े, प्रबन्धक (सचिवीय) द्वारा बुद्ध वंदना की गयी। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया एवं अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!