Thursday, May 23, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़मोदी 3.0 में हम छग को नक्सल मुक्त बना देंगे -अमित शाह,...

मोदी 3.0 में हम छग को नक्सल मुक्त बना देंगे -अमित शाह, राजनांदगांव की सीट फिर से नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी है -विष्णुदेव साय

राजनांदगांव/खैरागढ़ : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे दुष्प्रचार फैलाते हैं कि पीएम मोदी संविधान बदल देंगे और आरक्षण को खत्म कर देंगे. आरक्षण चाहे ओबीसी का हो या पिछड़ा वर्ग का, भारतीय जनता पार्टी ना आरक्षण खत्म करेगी ना किसी को खत्म करने देगी. कांग्रेस पार्टी झूठ का व्यापार करती है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. महादेव एप के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले भूपेश कका अभी भी सांसद बने रहना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव में भूपेश कका को हराया था. इस बार लोकसभा में फिर से हराकर उन्हें वापस घर भेजना है. कमल के निशान पर दिया गया आपका एक-एक वोट सीधा नरेन्द्र मोदी जी के खाते में जाएगा. पीएम मोदी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से लगभग मुक्त हो चुका है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ से पूरी तरह नक्सलवाद को खत्म कर देंगे. भूपेश कका की सरकार में नक्सलवाद के खिलाफ आंदोलन बंद हो गया था. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छतीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इतने कम दिन में 54 से ज्यादा नक्सलवादियों को ढेर कर दिया. 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है और 250 से ज्यादा लोग आत्मसमर्पण कर चुके हैं. मोदी जी ने 10 वर्षों में पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया है. पीएम मोदी के तीसरे टर्म में छत्तीसगढ़ में बचे-खुचे नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राजनांदगांव की सीट फिर से नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी है : विष्णुदेव साय

राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जिस पर महादेव सट्टा एप को संरक्षण देने के लिए 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप है. जिस पर एफआईआर दर्ज हुई है. उसे कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. इनको ऐसे हराओ कि दोबारा राजनांदगांव की तरफ नजर उठाकर देख भी न सकें.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन सब में घोटाला किया। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया। जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं। कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं। ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं। उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। पी एस सी घोटाले की जांच सी बी आई को सौंपा और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी।

सीएम साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया।

विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा का यह बहुत ही चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। जो 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। इसलिए आगामी 26 अप्रैल को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से भाई संतोष पांडेय को दुसरी बार सांसद बनाइये, यह आशीर्वाद आप सभी से मांगने आया हूँ।

जनसभा में लोगों की भारी भीड़ जुटी। अमित शाह और मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने गांव-गांव से लोग खैरागढ़ पहुंचे थे। जहाँ अमित शाह के 508 करोड़ वाले भाषण पर लोगों ने खूब तालियां बजाई, वहीं मुख्यमंत्री के सांय-सांय वाले भाषण पर लोगों ने हंसी के ठहाके के साथ तालियां बजाई।

सभा में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय, विधायक भावना बोहरा, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, महामंत्री भूपेंद्र सिंह सवन्नी, भाजपा नेता खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, विक्रांत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

चुनावी बिगुल फूंकेंगे बृजमोहन, मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ भव्य रैली में करेंगे नामांकन दाखिल

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कल 15 अप्रैल को रायपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से निकलने वाली उनकी नामांकन रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव,सांसद सुनील सोनी, मंत्री टंकराम वर्मा सहित सरकार के अन्य कई मंत्री,विधायकगण एवं भाजपा संगठन के वरिष्ठजनों सहित रायपुर लोकसभा क्षेत्र के बूथों में मोर्चा सम्हालें हुए हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

सोमवार को सुबह 11:00 सभी एकात्म परिसर में इकट्ठे होंगे। तत्पश्चात रैली के रूप में वहां से जय स्तंभ चौक,तत्यापारा चौक, सत्ती बाजार, सदर बाजार, कोतवाली चौक, मालवीय रोड, जय स्तंभ चौक, शास्त्री चौक फिर घड़ी चौक होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी.

इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान की पूजा अर्चना कर, वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लेकर भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करना है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता रायपुर लोकसभा में प्रचंड जीत दिलाने के लिए आतुर है। हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें एक बड़े बहुमत की सरकार बनानी है ताकि हम देश की तरक्की और समृद्धि की राह आसान कर सके.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!