Tuesday, May 21, 2024
Homeअजब-गजबधरना प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों का हमला, मची अफरातफरी, 10 लोग गंभीर...

धरना प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों का हमला, मची अफरातफरी, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जाना था. लेकिन प्रदर्शनकारियों पर इंद्रावती भवन में मधुमक्खियों का हमला हो गया.

यहाँ मधुमक्खियों छत्ता बन हुआ था. धरना प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर किया हमला कर दिया . बता दें कि प्रदर्शन में भारी तादाद में लोग मौजूद थे. मधुमक्खियों के हमले के बाद यह प्रदर्शन टाल दिया गया है. हमले से पीड़ित 10 लोग फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया. इंद्रावती चिकित्सालय में इनका इलाज जारी है.

संचालनालय में मधुमक्खियों के आतंक से अधिकारी-कर्मचारी परेशान हैं. धरना प्रदर्शन के दौरान आज गेट नंबर 3 पर मधुमक्खियों ने हमला बोला. इसके चलते अधिकारी-कर्मचारी धरना प्रदर्शन छोड़कर गेट से भाग गए. वहीं मधुमक्खियों ने 17 अधिकारी-कर्मचारियों को काटा है. जिससे घायल अधिकारी-कर्मचारी इलाज कराने डिस्पेंसरी पहुंचे.

राजेश पटेल उम्र 26 साल, जयपाल सिंह उम्र 36 साल, अंकुश साहू उम्र 27 साल, सुप्रियो शील उम्र 22 साल, मलिन कुंटे उम्र 35 साल, शैलेन्द्र सोनी उम्र 58 साल ये कर्मचारी मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से घायल हैं.

फेडरेशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि सरकार ने अब तक उनकी लंबित मांगों का निराकरण नहीं किया है. इस बारे में राज्य शासन द्वारा समिति का गठन किया गया था. लेकिन समिति ने बैठकों में आज पर्यंत तक इसका कोई समाधान नहीं किया है.

मुख्य मांगे

  • (1) वेतन विसंगति सहित अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट तत्काल सरकार को सौंपी जाए.
  • (2) कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान लंबित 5% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए.
  • (3) कांग्रेस घोषणा पत्र अनुसार राज्य कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान दिया जाए.
  • (4) पुराना बस स्टैंड पंडरी, रायपुर को धरना स्थल घोषित किया जाए.

Most Popular

error: Content is protected !!