Monday, April 29, 2024
Homeयात्राबिलासपुर के पास मनाली घूमने जा रही दिल्ली की छात्राओं की बस...

बिलासपुर के पास मनाली घूमने जा रही दिल्ली की छात्राओं की बस पलटी, एक छात्रा की मौत, 40 घायल

बिलासपुर : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा पेश आया है. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में जबली के पास कुनाला में हरियाणा नंबर की पर्यटकों से भरी वोल्वो बस नम्बर HR 38AB 0007 अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है. वहीं बस में सवार करीब 40 लोग घायल हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज के छात्रा हैं. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. यह हादसा बिलासपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर कुनाला में सुबह करीब 7 बजे शुक्रवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर हुआ. यह हादसा और भी भयानक् हो सकता था. लेकिन सड़क के किनारे मौजूद एक पेड़ की वजह से बस गहरी खाई में जाने से बच गई.

हादसे की खबर मिलते ही डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, एसपी बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेंद्र जसवाल, एसएचओ सदर भूपेंद्र ठाकुर सहित चिकित्सा अधीक्षक संजीव वर्मा बचाव दल के साथ फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंंच गए. पुलिस और राहगीरों ने मिलकर बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को बस से निकाला.

सभी घायलों को एम्बुलेंस से फ़ौरन क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां संजीव वर्मा के नेतृत्व में अस्पताल के सभी प्रभागों के डाॅक्टर इलाज देने में जुट गए. एक यात्री को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है.

हादसे में घायल

जिला अस्पताल में भर्ती घायलों की पहचान अंशिका श्रीवास्तव पुत्री प्रबोध चंद्र निवासी गांव सयाजंथ जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, अनुष्ठा पुत्री अनिल आचार्य निवासी वसंत कुंज नई दिल्ली, पारखी सेठी पुत्री संजील सेठी निवासी पश्चिम नई दिल्ली, मन्या अरोड़ा पुत्री आशीष अरोड़ा निवासी फेज 2 सेक्टर 5 नई दिल्ली, मैयथे लोहिया पुत्री राजेश कुमार निवासी दिल्ली, डिंपल सेन निवासी नई दिल्ली, दीक्षा पुत्री सुनील कुमार छतरपुर दिल्ली, शिवानी रावत पुत्री गुजेंद्र सिंह रावत निवासी न्यू दिल्ली, समीरा सतीजा पुत्री दिनेश सतीजा, पलक मोदी पुत्री विपिन मोदी निवासी नई दिल्ली.

वर्धा पुत्री बीरपल गोयल निवासी दयानंद गली दिल्ली, करण यादव पुत्र किशन पाल यादव निवासी उत्तर प्रदेश, ऐश्वर्या मदन मोहन पुत्री वीएल मदन मोहन निवासी वसंत कुंज नई दिल्ली, अदिति वाजपेयी पुत्री अमित वाजपेयी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, स्वनिका पुत्री कैलाश पवन निवासी करोलबाग नई दिल्ली, समृद्धि अग्रवाल पुत्री उमेश निवासी जयपुर राजस्थान, नव्या यादव पुत्री रतन सिंह यादव नई दिल्ली, आस्था शारदा पुत्री पंकज शारदा निवासी जयपुर राजस्थान, तान्या पाटीदार पुत्री डॉ. पंकज पाटीदार निवासी जिला इंदौर मध्यप्रदेश, अपेक्षा थपलियाल निवासी वेस्ट हाइट गुरुग्राम हरियाणा, रिया पुत्री अश्विनी शर्मा निवासी नई दिल्ली.

कन्हरी पींगे पुत्री अमित पींगे निवासी जीरकपुर चंडीगढ़, तविशी सिंह पुत्री हरेश सिंह निवासी जतब जम्मू-कश्मीर, ऊमामा इबतिहाल गुलजारे पुत्री गुलजारे अहमद निवासी दिल्ली, तविशी पुत्री राजीव दुग्गल निवासी दिल्ली, जाह्नवी सहगल पुत्री संजय सहगल निवासी सेक्टर नंबर 28 दिल्ली, गुरमन कौर चावला पुत्री गुरजीत चावला निवासी साकेत दिल्ली, रेशमा पुत्री जय चंद निवासी सेक्टर 13 दिल्ली, मेरिन टरेसा पुत्री ऐलक्स निवासी मुरचनीकला जिला त्रिवेंद्रम तमिलनाडु.

जोमोल के जोली पुत्री पी के जोली निवासी नई दिल्ली, दीक्षिता पुत्री आरएन नवनी निवासी मुनेरका नई दिल्ली, हरमन शर्मा पुत्री संदीप कुमार निवासी सेक्टर 29 नोएडा उत्तर प्रदेश, तुषार पुत्र संदीप कुमार निवासी मुनेरका नई दिल्ली, अरमान पुत्र विवेक निवासी सेक्टर 37 नोएडा उत्तर प्रदेश, अनुराग पुत्र विवेक निवासी सेक्टर 37 नोएडा उत्तर प्रदेश, हरसिमरन पुत्र दिलबाग सिंह निवासी सेक्टर 37 नोएडा उत्तर प्रदेश, अभिषेक पुत्र हरिचंद निवासी रानी गार्डन नई दिल्ली के रूप में हुई है.

पीजीआई और एम्स में भती

पीजीआई रेफर घायल छात्रा की पहचान श्रेया पुत्री शिवकुमार नोएडा उत्तर प्रदेश, श्वेता पुत्री गोपीनाथ निवासी केरल के रूप में हुई है. एम्स बिलासपुर में कनिका चुड़ावत पुत्री पृथ्वी सिंह निवासी अजमेर मार्ग जयपुर राजस्थान और विधि पुत्री कृष्ण नागपाल निवासी मात्ती नगर दिल्ली भर्ती हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बस में कमला नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली की 30 छात्राएं, जीजस मैरी महाविद्यालय दिल्ली की 7 छात्राएं, 4 टूर आयोजक और 3 बस स्टाफ सवार थे. सभी छात्राएं मनाली ट्रिप के लिए जा रही थीं. बिलासपुर शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर कुनाला में सुबह करीब 7 बजे शुक्रवार को यह हादसा होने की खबर है. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ है जहां छात्राओं से भरी बस मौके पर पलट गई. इस दौरान आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए और उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को इस हादसे की खबर दी.

इस हादसे में राजस्थान के जयपुर की एक छात्रा कुशांगी आर्य पुत्री मनोज आर्य उम्र 20 साल निवासी पार्क साइड अपार्टमेंट कृष्णा सरोवर नजदीक इस्कॉन मंदिर जयपुर, राजस्थान की कुचलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य को फ्रैक्चर हुआ और बाकी को मामूली चोटें आईं. मृतिका का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जाएगा. घायलों में से एक यात्री को पीजीआई चंडीगढ़ और 2 को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया.

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है.

घायलों को जिला प्रशासन ने आर्थिक राहत दे दी है. उपायुक्त बिलासपुर, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना. सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Most Popular

error: Content is protected !!