Saturday, April 27, 2024
Homeराजीनीतिलोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने 13...

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने 13 राज्यों के बदल दिया प्रभारी-सहप्रभारी, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कई राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं.

प्रभारी और सह प्रभारियों की पूरी लिस्ट

रघुनाथ कुलकर्णी : सह प्रभारी : अंडमान और निकोबार
कैप्टन अभिमन्यु : प्रभारी : असम
विधायक नितिन नवीन : प्रभारी : छत्तीसगढ़
ओपी धनखड़ : प्रभारी : दिल्ली
डॉ. अलका गुर्जर : सह प्रभारी : दिल्ली
नलिन कुमार कटील : सह प्रभारी : केरल
सांसद दिनेश शर्मा : प्रभारी : महाराष्ट्र
निर्मल कुमार सुराना : सह प्रभारी : महाराष्ट्र
जयभान सिंह पवैया : सह प्रभारी : महाराष्ट्र
एम चुवा आओ : प्रभारी : मेघालय
सांसद अजीत गोपछड़े : प्रभारी : मणिपुर
एमएलसी देवेश कुमार : प्रभारी : मिरोजम
नलिन कोहली : प्रभारी : नागालैंड
विधायक अभय पाटिल : प्रभारी : तेलंगाना
अविनाश राय खन्ना : प्रभारी : त्रिपुरा
विधायक संजीव चौरसिया : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश
रमेश बिधूड़ी : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश
संजय भाटिया : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

विधायक नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. सांसद दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया. जबकि निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया को सह प्रभारी बनाया गया

असम के लिए बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु को असम का प्रभारी बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में विधायक संजीव चौरसिया, रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया को सह प्रभारी नियुक्त किया है. रघुनाथ कुलकर्णी को अंडमान और निकोबार का सह प्रभारी बनाया गया है.

वहीं शेष पूर्वोत्तर के लिए एम चुबा आओ को मेघालय का प्रभारी, अजीत गोपछड़े को मणिपुर का प्रभारी, देवेश कुमार को मिजोरम का प्रभारी, नलिन कोहली को नागालैंड का प्रभारी, अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

दिल्ली में ओपी धनखड़ को प्रभारी और अलका गर्जुर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा, नलिन कुमार कटील को केरल का सह प्रभारी बनाया गया है. देवेश कुमार को मिजोरम, एम चुबा आओ को मणिपुर, नलिन कोहली को नागालैंड, तेलंगाना में अभय पाटिल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की संभावित सूची जारी की है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 10 केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल है. पांच राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ 4 उपमुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट

1. नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
2. जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
3. अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
4. राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री
5. नितिन गडकरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री
6. बी. एल. संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन)
7. ओम बिड़ला, लोकसभा स्पीकर
8. आदित्यनाथ योगी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
9. भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री राजस्थान
10. भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री गुजरात
11. डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश
12. नायब सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा
13. सीपी जोशी, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा (राजस्थान)
14. वसुन्धरा राजे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान
15. ओमप्रकाश माथुर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सदस्य संसदीय बोर्ड
16. विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश चुनाव प्रभारी
17. विजया राहटकर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी
18. प्रवेश वर्मा, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी
20. राजेंद्र राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
21. अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री
22. गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री
23. कैलाश चौधरी, केंद्रीय मंत्री
24. केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
25. देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
26. संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री
27. कृष्णपाल सिंह गुर्जर, केंद्रीय मंत्री
28. पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री
29. मनोज तिवारी, सांसद
30. अलका सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय मंत्री
31. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री राजस्थान
32. घनश्याम तिवाड़ी, राज्यसभा सांसद
33. सतीश पूनिया, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
34. राजेंद्र गहलोत, राज्यसभा सांसद
35. अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
36. कनकमल कटारा, सांसद और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष
37. दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री राजस्थान
38. प्रेमचंद बैरवा, उप मुख्यमंत्री राजस्थान
39. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री राजस्थान
40. बाबा बालक नाथ, विधायक

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मध्यप्रदेश के लिए भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सात केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा शासित छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी एमपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. मध्यप्रदेश से सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे बड़े नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. खास बात ये है कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को भी भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है.

इस सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते और स्मृति ईरानी शामिल हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के नाम शामिल हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के अलावा मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, नारायण कुशवाहा, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया और एदल सिंह कंसाना को भी इस सूची में रखा गया है. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व विधायक नरोत्तम मिश्रा और गौरीशंकर बिसेन भी एमपी में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. संगठन से राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के भी नाम हैं. इसके अलावा वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया का नाम भी लिस्ट में है.

शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी-अश्विनी चौबे भी स्टार प्रचारक

बिहार में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है. पार्टी ने इस लिस्ट में केवल दो भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रखा है. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को इस लिस्ट में जगह मिली है. हालांकि बक्सर से उनका टिकट कट गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राजीव प्रताप रुडी का नाम इस लिस्ट से गायब है.

भाजपा ने एक बार फिर से पवन सिंह को बिहार से बाहर कर दिया है. बिहार के आरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात करने वाले पवन सिंह को भाजपा ने बिहार में किसी सीट से नहीं उतारा है. इसके बाद अब पवन सिंह को स्टार प्रचारक के लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया है. भाजपा द्वारा जारी किए गये 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट में पवन सिंह को जगह नहीं दी गई है. इससे पहले पार्टी ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से अपना उम्मीदवार भी बनाया था. लेकिन विरोध के चलते उनका टिकट काट दिया था.

स्टार प्रचारक सूची में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को भी स्टार प्रचारक में शामिल किया गया है. इन नामों में बेगूसराय के उम्मीदवार गिरिराज सिंह, उजियारपुर उम्मीदवार नित्यानंद राय, पश्चिम चंपारण से उम्मीदवार संजय जायसवाल, बक्सर से उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी आदि नाम शामिल हैं. इसके साथ ही सैयद शाहनवाज हुसैन, सुशील कुमार मोदी जैसे नेता भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. ये दोनों फिलहाल किसी अहम भूमिका में नहीं हैं. बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके साथ ही मंत्रियों में मंगल पांडेय, नीरज बबलू, कृष्ण नंदन पासवान, रेणु देवी और जनक चमार को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती और अमित मालवीय स्टार प्रचारक

पश्चिम बंगाल से भाजपा की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का नाम भी शामिल हैं. पीएम मोदी और प्रमुख केंद्रीय नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल में भाजपा की तरफ से शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, स्वप्न दासगुप्ता, मुफुजा खातून, रुद्रनील घोष, अमिताभ चक्रवर्ती, सुकुमार राय, सिद्धार्थ टिर्की, देवा श्री चौधुरी सहित कई बड़े नेता स्टार प्रचारक बनेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!