Saturday, April 27, 2024
Homeराजीनीतिलोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 8वीं लिस्ट जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और...

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 8वीं लिस्ट जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज के खिलाफ उतारे उम्मीदवार, देखे सूची

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं. इसमें मध्य प्रदेश की गुना सीट से राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. उल्लेखनीय है कि इसी सीट से बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस की इस लिस्ट में कुल 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. झारखंड की खूंटी सीट से कालिचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जयप्रकाश पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. मध्य प्रदेश के दामोह से तरवर सिंह लोधी, विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को टिकट दिया गया है.

यूपी की बात करें तो गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से शिवराज वाल्मिकी, सीतापुर सीट से नकुल दुबे, महारागंज से वीरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. इस आठवीं लिस्ट में तेलंगाना से भी चार उम्मीदवारों के नाम हैं. अदीलाबाद से सुगुना कुमारी, निजामाबाद से ततीपारथी जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु और भोंगीर से किरण कुमार रेड्डी को टिकट दिया गया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

इससे पहले मंगलवार को, कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की थी. जिसमें चार छत्तीसगढ़ से और एक तमिलनाडु से उम्मीदवार थे. आर सुधा को तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. पिछले चुनाव में मयिलादुथुराई सीट उसकी सहयोगी डीएमके के पास थी। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर इससे पहले तीन बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने सरगुजा से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव और कांकेर से बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारने का फैसला किया.

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 208 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले उसने सात अलग-अलग सूची जारी करके कुल 194 उम्मीदवार घोषित किए थे. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरु होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतगणना चार जून को होगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

8वीं लिस्ट में इन नेताओं को मिला टिकट

  1. झारखंड खूंटी एसटी- कालीचरण मुंडा
  2. झारखंड लोहरदगा – एसटी सुखदेव भगत
  3. झारखंड हजारीबाग- जय प्रकाशभाई पटेल
  4. मध्य प्रदेश गुना- राव यादवेंद्र सिंह
  5. मध्य प्रदेश दमोह- तरवर सिंह लोधी
  6. मध्य प्रदेश विदिशा- प्रताप भानु शर्मा
  7. तेलंगाना आदिलाबाद – एसटी डॉ. सुगुना कुमारी चेलीमाला
  8. तेलंगाना निजामाबाद- तातिपर्थी जीवन रेड्डी
  9. तेलंगाना मेडक- नीलम मधु
  10. तेलंगाना भोंगिर- चमाला किरण कुमार रेड्डी
  11. उत्तर प्रदेश गाजियाबाद- डॉली शर्मा
  12. उत्तर प्रदेश बुलंदशहर एससी- शिवराम वाल्मीकि
  13. उत्तर प्रदेश सीतापुर- नकुल दुबे
  14. उत्तर प्रदेश महराजगंज- वीरेंद्र चौधरी

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राज्य लोकसभा सीट उम्मीदवार
झारखंड खूंटी कालीचरण मुंडा
झारखंड लोहरदगा सुखदेव भगत
झारखंड हजारीबाग जय प्रकाश पटेल
मध्य प्रदेश गुना राव यादवेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश दमोह तरवर सिंह लोधी
मध्य प्रदेश विदिशा प्रताप भानू शर्मा
तेलंगाना अदीलाबाद एस कुमारी चैलिमला
तेलंगाना निजामाबाद टी जीवन रेड्डी
तेलंगान भोंगीर सी किरण कुमार रेड्डी
तेलंगाना मेदक नीलम मधु
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद डॉली शर्मा
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर शिवराम वाल्मिकी
उत्तर प्रदेश सीतापुर नकुल दुबे
उत्तर प्रदेश महराजगंज वीरेंद्र चौधरी

Most Popular

error: Content is protected !!