Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ से छत्तीसगढ़ में करेगी प्रवेश, आज शाम...

भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ से छत्तीसगढ़ में करेगी प्रवेश, आज शाम 7 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, बनेगी सरकार को घेरने के लिए रणनीति

अंबिकापुर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश के अंबिकापुर पहुंचे. जहां उन्होंने संभाग के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की. बतादे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को रायगढ़ से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. 12 फरवरी को कोरबा पहुंचेगी और 13 फरवरी को अंबिकापुर पहुंचेगी. अंबिकापुर में राहुल गांधी एक आम सभा को संबोधित भी करेंगे. इसके साथ ही राहुल गांव के लोगों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा करेंगे. बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा का मकसद वंचित वर्ग के साथ इन्साफ के लिए खड़ा होना है.

छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ से शुरू होगी. जिसको लेकर रुट तैयार किया जा चुका है. यात्रा का नेतृत्व करते हुए राहुल गांधी 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे. जहां वह दो दिन रायगढ़ में विराम करने के बाद 11 फरवरी से 14 फरवरी तक यह यात्रा करेंगे. रायगढ़ से मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए यह यात्रा 13 फरवरी को अंबिकापुर पहुंचेगी. जहां पर राहुल गांधी आमसभा के जरिए प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे. छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में हुई आज इस बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल समेत सभी विधायक और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रभारी बनने के बाद पहली बार अंबिकापुर पहुंचे सचिन पायलट का तारा, उदयपुर, लखनपुर और अंबिकापुर में जमकर स्वागत किया गया है.

इस मौके पर सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने प्रचार जरूर किया लेकिन काम कुछ नहीं किया. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव की शुरुआत प्रदेश प्रभारी ने की थी और उस बार भी कोरबा में कांग्रेस की जीत हुई थी.

कोरबा जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होने और देश में बने हुए वातावरण के कारण स्वाभाविक रूप से दबाव की स्थिति नजर आ रही है. इस लिहाज से भी कांग्रेस को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. लोकसभा चुनाव के लिए कोरबा जिले से कांग्रेस का चेहरा कौन होगा इसके लिए भी संगठन को ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

महंत निवास पर आज शाम 7 बजे से होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, बनेगी सरकार को घेरने के लिए रणनीति

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज 5 फरवरी को होगी. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के निवास पर कल शाम 7 बजे से बैठक शुरु होगी. जिसमें विधानसभा को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. पार्टी के सभी 35 विधायक इसमें शामिल होंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सबका साथ-सबका विकास, लेकिन सबका सत्यानाश कर दिया..दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 3 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में न्याय संकल्प सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड और ओडिशा के बाद उनका तीसरा कार्यकर्ता सम्मेलन है.

पिछले 21 दिन से राहुल गांधी समाज के हर वर्ग के लिए इन्साफ मांग रहे हैं. ऐसा कदम कभी किसी पार्टी के नेता ने नहीं उठाया. भाजपा सरकार के राज में हो रहे जुल्म के खिलाफ वह अकेले लड़ रहे हैं. अगर कांग्रेसी इस लड़ाई में फेल हो गए तो स्थायी रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुलाम हो जाएंगे. हर वर्ग को तकलीफ होगी. सभी गुलाम हो जाएंगे. मोदी की गारंटी कहां है? हर साल की दो करोड़ नौकरी कहां गई? 15-15 लाख कहां गए? झूठों के सरदार हैं मोदी, सभी को धोखा दे रहे हैं. महंगाई कमरतोड़ हो गई है.

राहुल गांधी देश में मोहब्बत की दुकान खोल रहे और भाजपा ने देश को ही दुकान बना दिया. अगर हम दिल्ली जीतेंगे तो सारा देश जीतेंगे. यह लोग मुल्क को तोड़ देंगे. आपको उनके खिलाफ खड़ा होना है.। ऐसी सरकार और ऐसे प्रधानमंत्री को हटाना होगा. इसके लिए संकल्प लेना होगा.

अजय माकन ने बताया कि पिछले साल राहुल गांधी ने गीता कॉलोनी से ही भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. यहां लोकतंत्र बचाने के लिए सभी कांग्रेसियों का भी अभिनंदन.

दीपक बाबरिया ने कहा कि आज का सम्मेलन देश के लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था को बचाने के लिए. दिल्ली में लोगों की झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं. यहां जुटी भीड़ मोदी जी को ललकार रही है. कई सालों के बाद प्रदेश कांग्रेस के इस शानदार आयोजन के लिए बधाई.

आचार संहिता से पहले कांग्रेस कर सकती हैं अपनी प्रत्याशियों की घोषणा, दीपक बैज और भूपेश बघेल हुए दिल्ली रवाना

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में हुई. वहीं इस बैठक में शामिल होने पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली पहुंचे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में 1 बजे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम नेता इसमें शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि आचार संहिता से पहले प्रत्याशियों के नाम तय हो जाए. इसकी हम कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा होता है. ऐसे में उन्हें प्रचार प्रसार के लिए समय मिल जाएगा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!