Monday, April 29, 2024
Homeअजब-गजबभारतीय नागरिक निकला पाकिस्तानी जासूस, दूतावास में तैनात सतेंद्र सिवाल भेजता था...

भारतीय नागरिक निकला पाकिस्तानी जासूस, दूतावास में तैनात सतेंद्र सिवाल भेजता था खुफिया जानकारी, ATS ने किया गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम को को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने रुस में रहकर आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा भारतीय एजेंट गिरफ्तार किया है. यह अफसर रुस में भारतीय दूतावास में तैनात है. उत्तर प्रदेश में एटीएस टीम ने आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा भारतीय एजेंट गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी का नाम सतेंद्र सिवाल बताया जा रहा है

बता दें कि उत्तर प्रदेश यूपी एटीएस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले भारतीय नागरिक सतेंद्र सिवाल को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स की पहचान सतेंद्र सिवाल के तौर पर हुई है जो कि यूपी के हापुड़ जिले का रहनेवाला है.

आरोपी शख्स विदेश मंत्रालय में एमटीएस के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में रूस स्थित भारतीय दूतावास में नियुक्त था. एटीएस की टीम ने उसके पास से 2 मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य सामान बरामद किया है. यूपी एटीएस अभी उससे और पूछताछ कर रही है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सतेंद्र की तैनाती रुस के भारतीय दूतावास में थी. उस पर आरोप है कि वह ISI के लिए जासूसी कर था. जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र सिवाल हापुड़ का रहने वाला है. पूछताछ में सतेंद्र ने जासूसी की बात मानी है. सतेंद्र काफी समय से आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था और यूपी एटीएस के राडार पर था. सत्येंद्र 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA के पद पर तैनात है. आरोप है कि सतेंद्र ने भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी थी.

एटीएस ने अपने बयान में कहा कि सतेंद्र की इलेक्ट्रॉनिक और फिजिकल सर्विलांस से पता चला है कि वह आईएसआई नेटवर्क के सपंर्क में था. सतेंद्र पैसों के बदले आईएसआई को रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्री और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की रणनीतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा कर रहा था.

एटीएस अब सत्येंद्र सिवाल से पूछताछ कर रही है. एटीएस को उम्मीद है कि सत्येंद्र सिवाल से पूछताछ में आईएसआई के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. यह गिरफ्तारी भारत के लिए एक बड़ी कामयाबी है. साथ ही यह घटना भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी है. एजेंसियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है ताकि आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों के एजेंटों को भारत में घुसपैठ करने से रोका जा सके.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!