Monday, May 13, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़अवैध शराब बिक्री के खिलाफ भाटापारा विधायक इंद्र साव कार्यकर्ताओं के साथ...

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ भाटापारा विधायक इंद्र साव कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा सत्र छोड़कर बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

भाटापारा : छत्तीसगढ़ में भाटापारा विधायक इंद्र साव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ नगर के जयस्तम्भ चौक में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए. क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विधायक इंद्र साव छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र को छोड़कर धरना दे रहे है.

इससे पहले भी विधायक ने भाटापारा एसडीएम कार्यालय के सामने अवैध शराब मामले में लिप्त लोगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना दे चुके हैं. लेकिन उनका आरोप है कि धरना देने के बाद भी अधिकारियो के द्वारा अवैध शराब मामले में लिप्त लोगो पर कोई कार्यवाही नही की गई. जिसकी वजह से अनिश्चत कालीन प्रदर्शन करने की जरुरत पड़ गई.

विधानसभा सत्र को छोड़कर बलौदा बाजार जिले के भाटापारा से विधायक इंद्र साव अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. वे क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन नगर के जयस्तंभ चौक में विधायक इंद्र साव धरना दे रहे है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

उनका आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव और शहर के विभिन्न वार्डों में अवैध तरीके से शराब बिक्री हो रही है. लेकिन इसको रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. दरअसल भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद से विधायक इंद्र साव को लगातार अपने मतदाताओं, सरपंच, पंच गण सहित महिला समूहों से अवैध शराब की शिकायत मिल रही थी.

जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर फौरन रोक लगाने और शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को हटाने की लिखित शिकायत दी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद लोगों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विधायक इंद्र साव आज 5 फरवरी से समस्त भाटापारा विधानसभा वाशियों के साथ जय स्तंभ चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि इस धरने की इत्तिला उन्होंने विधानसभा सचिवालय सहित मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक, एस डी एम सहित आबकारी अधिकारियों को भेज दी गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!