Sunday, April 28, 2024
Homeक्राइमडीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को किया...

डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार, हाइवे में खड़ी गाड़ियों को बनाते थे निशाना

कोरबा : कोरबा जिले के पाली पुलिस को एक बड़े डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो हाईवे रोड पर चलने वाली भारी वाहनों को अपना निशाना बनाया करते थे. एसपी कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल 34 साल निवासी राईसमिल कारखाना एरिया कटघोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 जनवरी को श्रीकांत अग्रवाल के ट्रेलर नंबर CG 04 JB 9361 को इसका ड्रायवर धनीराम पटेल पिता बसंत पटेल और हेल्फर सिवा उक्त ट्रेलर में चावल लोड कर कटघोरा से करीब 11 बजे रायपुर के रवाना हुआ था कि रात करीब 2:30 बजे ट्रेलर का रस्सी खुल जाने से नेशनल हाईवे गोपालपुर घाट ओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रेलर को खड़ी कर रस्सी को ड्रायवर धनीराम पटेल तथा हेल्पर शिवा के द्वारा रस्सी को बांध रहे थे.

इसी दौरान पीछे से एक बिना नंबर सफेद स्कार्पियों वाहन में बैठकर तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आए. ड्राइवर और हेल्पर को नकली पिस्टल दिखाकर डरा धमका कर ट्रेलर नम्बर CG 04 JB 9361 की डीजल टंकी की लॉक को तोड़कर जबरदस्ती 250 लीटर डीजल को लूटकर सभी स्कार्पियों वाहन में पाली की तरफ भाग गए हैं की रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा थाना पाली में धारा 392 भादवि के तहत जुर्म कायम कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पता-तलाश के दौरान 4 फरवरी को मुखबिर से खबर मिली कि मामले के संदेही आरोपी चैतमा क्षेत्र में घूम रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चार अलग-अलग टीम तैयार कर घेराबंदी कर संदेही आरोपी नीला राम कुर्रे पिता दुकालु राम कुर्रे 40 साल साकिन बगडबरी, थाना बालौदा जांजगीर-चांपा को हिरासत में लिया गया.

पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी संजय कुमार कुर्रे, प्रवीणकुमार कुर्रे, संदीप डहरिया, सुक कुमार उर्फ भीम, सुनील कैवर्त और अन्य के साथ घटना दिनांक को अपनी स्कार्पियो नम्बर CG 12 BK 5380 में योजना बनाकर NH 130 गोपालपुरओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रेलर नम्बर CG 04 JB 9361 के ड्राईवर को और हेल्पर को डरा-धमका कर नकली पिस्टल दिखाकर 250 लीटर ऑयल लूटना और उक्त डीजल को राजा बाबू रत्नाकर और अनुज कुर्रे के पास बेचना बताया.

आरोपी नीला राम कुर्रे के निशानदेही पर ग्राम बगडबरी खिसोरा, करहीडीह, परसाही बाना में दबिश दिया गया. जो आरोपी संजय कुर्रे पिता वेदप्रकाश कुर्रे 28 साल निवासी भाठापारा बगडबरी थाना बालौदा जांजगीर चांपा और प्रवीण कुमार कुर्रे पिता स्व जोहन लाल कुर्रे 36 साल निवासी बिरगहनी थाना बालौदा जिला जांजगीर चांपा से पूछताछ करने पर घूम-घूमकर चोरी व लूट करके उक्त स्कार्पियों में लोड कर परसाही एवं करहीडीह निवासी के पास बेचना बताए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

तीनों आरोपियों के पास से 250 लीटर डीजल और घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्कार्पियों नम्बर CG 12 BK 5380 पाना, रॉड नुकीलानुमा पाईप और घटना में उपयोग एक डुप्लीकेट पिस्टलनुमा बंदूक जप्त किया गया है और चोरी लूट के डीजल खरीददार आरोपी अनुज कुर्रे पिता जानकी प्रसाद कुर्रे निवासी करहीडीह थाना बलौदा से 11 नग 35 लीटर वाले डिब्बा में भरा कुल 300 लीटर डीजल, 06 नग ड्रम, 2 नग छोटा ड्रम, 25 नग खाली 35 लीटर वाली, खाली जरीकेन एक टुल्लू पंप डीजल निकालने में उपयोग दो नग बाल्टी और राजा बाबू रत्नाकर पिता तामेश्वर प्रसाद 25 साल साकिन परसाही बाना से 8 नग 35-35 लीटर में भरा 250 लीटर, दो नग पाईप को जप्त किया गया है.

इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 392, 395, 413 भादवि के तहत जुर्म कायम कर कुल पांच आरोपी को गिरफतार किया है. सभी आरोपी नीला राम कुर्रे, संजय कुर्रे, प्रवीण कुमार कुर्रे, अनुज कुमार, राजाबाबू रत्नाकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. सभी आरोपी जांजगीर-चांपा के रहने वाले हैं. इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी पतासाजी की जा रही है. आरोपियों ने 24 जनवरी की रात वारदात को अंजाम दिया था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!